एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: ‘बीजेपी डूबती नाव’, राजभर ने बताया क्यों जा रहे अखिलेश के साथ
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में एसपी…
ADVERTISEMENT
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में एसपी से गठबंधन करने का ऐलान कर दिया है. इस ऐलान के बाद यूपी तक ने ओम प्रकाश राजभर से गठबंधन के तहत कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने से लेकर गठबंधन की आगामी रणनीति पर सवाल पूछा. उन्होंने हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. पढ़िए ये पूरा इंटरव्यू…
क्या आपने समाजवादी पार्टी के साथ जाने का फैसला पहले से तय किया था या आज हुआ है?
अभी तक हम लोग मोर्च के साथ कार्यक्रम चला रहे थे, अब गठबंधन के लिए बात होनी शुरू हुई है. जो भी हमारा निमंत्रण स्वीकार करेगा, हम उसके यहां जाएंगे. इसी क्रम में कल शाम को हमें अखिलेश जी के यहां से मैसेज मिला कि अगर आप अपने मोर्च का हमारे पार्टी से गठबंधन करना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. अगर आप हमसे बातचीत करने चाहते हैं तो 11 बजे आ जाइए. फिर हम अखिलेश जी से मिलने गए. वहां हमने अपनी बात रखी. सीट को लेकर कोई झगड़ा नहीं है. झगड़ा जातीय जनगणना का है, सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने का है. गरीबों का बिजली का बिल माफ हों. उनका इलाज फ्री में हों. महंगाई कैसे कम हो…भ्रष्टाचार कैसे खत्म हो. इन सब सवालों पर अखिलेश जी हमारे साथ हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आपकी बातचीत तो बीजेपी के धर्मेंद्र प्रधान से भी चल रही थी?
ADVERTISEMENT
कल तक यही बीजेपी कहती थी कि हमारे कृपा से ओम प्रकाश राजभर जीते हैं. हम इनकी कृपा को दिखाने चाहते हैं कि देखो तुम हमारी कृपा से जीते थे या तुम्हारी कृपा से हम जीते थे. अगर तुम्हारी सरकार हमने बनाई थी तो सत्ता से बेदखल करने की हैसियत भी ओम प्रकाश राजभर में हैं और 2022 में इन्हें करके दिखाऊंगा.
जब आपको बीजेपी से इतनी चिढ़ थी तो बीजेपी को क्यों ऑफर दे रहे थे.
ADVERTISEMENT
देखिए, जैसे बहुत लोग कहते हैं कि क्यों दरवाजा बंद किए हैं. ऐसे में अब हमने दरवाजा खोल दिया है. अब जब कोई आएगा, तभी तो उससे बात करेंगे. जो नहीं आएगा, तो उससे कैसे बात करेंगे.
क्या आज से पहले अखिलेश यादव से आपकी कोई बातचीत नहीं थी?
नहीं, हमारी किसी से कोई बातचीत नहीं थी. हमने 15 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि हम लखनऊ में हैं. अगले 4 से 6 दिन में आप लोगों को गठबंधन की जानकारी दूंगा.
गठबंधन के ऐलान के बाद कितने सीटों पर चुनाव लड़ने की बात हुई है? कितने सीटों पर आपका मोर्चा चुनाव लड़ेगा?
सीट को लेकर कोई झगड़ा नहीं है. हमारा झगड़ा है बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का. जनता बदलाव चाहती है. अखिलेश जी को मुख्यमंत्री बनाकर हम अपने मुद्दों को लागू करने के लिए काम करेंगे.
आपके मोर्च के दूसरे नेता जैसे शिवपाल यादव, असदुद्दीन ओवैसी से क्या कोई बातचीत हुई है? क्या वे दूसरे दल के साथ हाथ मिलाएंगे?
देखिए, कुछ दिन पहले हम चंद्रशेखर जी के साथ शिवपाल जी के आवास पर बैठे थे. वहां से सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि आप बात करो. हम कहते थे कि अभी हम कार्यक्रम में हैं, खाली नहीं है. उन लोगों का कहना था कि आप बात करो, अगर वो राजी हैं तो हम सभी साथ चलने को तैयार हैं. अब 27 अक्टूबर को मऊ में एक कार्यक्रम कर गठबंधन को लेकर आगे की रणनीति बताएंगे.
क्या 27 अक्टूबर के कार्यक्रम में शिवपाल यादव, अखिलेश यादव, असदुद्दीन ओवैसी भी रहेंगे?
27 अक्टूबर को सब कुछ पता चल जाएगा. बैनर पर नाम लिखना शुरू हो गया है.
क्या अब आप किसी दूसरे पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे?
देखिए, ओम प्रकाश राजभर के विषय में अभी सबको पढ़ना कठिन है. मैं जो कहता हूं, वो करता हूं. राजनीति में ओम प्रकाश राजभर पहला ऐसा व्यक्ति है जिसने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. अमित शाह जी और योगी जी से ना कह दिया.
क्या अब बीजेपी में वापस नहीं जाएंगे?
बीजेपी डूबती हुई नैया है. हम तो नहीं जाएंगे.
UP चुनाव 2022: ओम प्रकाश राजभर ने किया समाजवादी पार्टी के साथ जाने का ऐलान
ADVERTISEMENT