पार्टी छोड़ अखिलेश संग जाने वाले नेताओं पर बोले सतीश मिश्रा, ‘BSP पर फर्क नहीं पड़ता’

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. बीजेपी को चुनौती देने के लिए समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस बीच बीएसपी से कुछ पुराने नेताओं का साथ छूटते हुए भी दिख रहा है. बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने पार्टी छोड़ने वाल नेताओं, यूपी चुनाव समेत तमाम मुद्दों पर यूपी तक संग खास बात की.

बीएसपी से निकाले गए नेता राम अचल राजभर और लाल जी वर्मा के एसपी में शामिल होने पर सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से इन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था. अब ये कहां जाते हैं, इससे बीएसपी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. नेता गए हैं, लोग नहीं गए हैं. लोग बीएसपी के साथ हैं.

अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज बहुत समझदार है. वो जानता है उसे कहां जाना है और किसे वोट देना है. आज ही बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग एसपी छोड़कर बीएसपी में शामिल हुए हैं. वे लोग भी दहशत की जिंदगी से दूर सुकून चाहते हैं.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए बीएसपी महासचिव ने कहा,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बीजेपी और एसपी मिलकर रोज ऐसा कार्य करते हैं, जिससे लोगों में वैमनस्यता बढ़े. और ये लोग वोट की अपनी राजनीति कर सके. इसको अल्पसंख्यक समाज के लोग बहुत अच्छी तरह से समझ चुके हैं. इन दोनों पार्टियों के चेहरे को लोग पहचान चुके हैं, इसलिए लोग बीएसपी के साथ तटस्थ हैं.

सतीश चंद्र मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव, बीएसपी

उन्होंने आगे कहा कि जनता तीनों पार्टियां का शासन देख चुकी है. उसे समझ आ गया है कि किस पार्टी का शासन कैसा था. अब लोग फिर से बीएसपी का शासन चाहते हैं. वे चाहते हैं कि कानून द्वारा कानून का राज स्थापित हों, ताकि लोग चैन की जिंदगी जी सके.

ADVERTISEMENT

बीएसपी विभिन्न समुदाय को किस हिसाब से टिकट देगी? इस सवाल के जवाब में सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बीएसपी सिर्फ ‘बहुजन हिताय बहुजन सुखाय’ का नारा नहीं लेकर चलती है, बल्कि उसे जमीन पर उतारने का भी काम करती है. संभावित उम्मीदवारों का चयन प्रकिया जारी है, जल्द ही इसे सार्वजनिक किया जाएगा.

लखीमपुर खीरी हिंसा: पुलिस ने BSP नेता सतीश मिश्रा को किया नजरबंद, मायावती ने की निंदा

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT