महिलाओं को 40% टिकट देने की कांग्रेस की घोषणा कोरी चुनावी नाटकबाजी: मायावती

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने के कांग्रेस के ऐलान पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. मायावती ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.

मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस जब सत्ता में होती है और इनके अच्छे दिन होते हैं तो इनको दलित, पिछड़े और महिलाएं आदि याद नहीं आतीं, किंतु अब जब इनके बुरे दिन नहीं हट रहे हैं तो पंजाब में दलित की तरह यूपी में इनको महिलाएं याद आई हैं और उन्हें 40 प्रतिशत टिकट देने की घोषणा इनकी कोरी चुनावी नाटकबाजी (है).”

उन्होंने कहा, “महिलाओं के प्रति कांग्रेस की चिंता अगर इतनी ही वाजिब और ईमानदार होती तो केंद्र में इनकी सरकार ने संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का कानून क्यों नहीं बनाया? कांग्रेस का स्वभाव है कहना कुछ और करना कुछ जो इनकी नीयत और नीति पर प्रश्न चिह्न खड़े करता है.”

यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने कहा, “यूपी और देश में महिलाओं की आधी आबादी है तथा इनका हित और कल्याण ही नहीं बल्कि इनकी सुरक्षा, आदर-सम्मान के प्रति ठोस और ईमानदार प्रयास सतत प्रक्रिया, जिसके प्रति मजबूत इच्छाशक्ति जरूरी, जो कांग्रेस और बीजेपी आदि में देखने को नहीं मिलती है जबकि बीएसपी ने ऐसा करके दिखा दिया है.”

बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 19 अक्टूबर को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ”हमने तय किया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देगी.” उन्होंने कहा कि हमारी प्रतिज्ञा है कि महिलाएं उत्तर प्रदेश की राजनीति में पूरी तरह से भागीदार होंगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

UP में प्रियंका की ‘वुमन पॉलिटिक्स’: महिलाओं को 40% टिकट देने का वादा, कहा- मेरे साथ आओ

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT