BSP ने नजीबाबाद विधानसभा सीट से शेख शाहनवाज खलील को बनाया अपना प्रत्याशी

संजीव शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बिजनौर की नजीबाबाद विधानसभा के लिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने शेख शाहनवाज खलील को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. बीएसपी के पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने इसकी घोषणा की.

नजीबाबाद क्षेत्र में 25 अक्टूबर, गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी की तरफ से विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सम्मेलन में विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के पश्चिमी यूपी-उत्तराखंड के प्रभारी शमसुद्दीन राईन शामिल हुए.

उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंच से नगीना की रहने वाली शेख शाहनवाज खलील को नजीबाबाद से बीएसपी का प्रत्याशी घोषित किया.

शमसुद्दीन राईन ने सम्मेलन में कहा, “बहन जी के आदेश पर आज शाहनवाज खलील को नजीबाबाद से पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया जाता है और अब आप लोगों की जिम्मेदारी है कि शाहनवाज को जीता कर बहन मायावती के हाथों को मजबूत करें.”

उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी पाकिस्तान और जिन्ना की बात करने लगी है. उन्हें लगने लगा है कि बिना लोगों के बांटे वह जीत नहीं पाएंगे, इसलिए उन्होंने हम सब को बांटने के लिए जिन्ना और पाकिस्तान का मुद्दा उछालने शुरू कर दिया है. हमें इनके बांटने की राजनीति में नहीं फंसना है. हमें एक साथ मिलकर बहन जी के हाथों को मजबूत करते हुए बीएसपी प्रत्याशियों को विजई बनाना है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मायावती को झटका, MLA शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने दिया इस्तीफा, चिट्ठी में लिखीं ये बातें

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT