यूपी चुनाव: जेपी नड्डा बोले- ‘भ्रष्टाचार और दुराचार की पर्यायवाची है समाजवादी पार्टी’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने रविवार से ‘जनविश्वास यात्राएं’ शुरू की हैं. अंबेडकर नगर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘जनविश्वास यात्रा’ की शुरुआत की.

नड्डा ने कहा, “ये जनविश्वास यात्रा 6 स्थानों से प्रारम्भ होकर 403 विधानसभा क्षेत्रों से निकलेगी और करीब 4 करोड़ नागरिकों के साथ सीधा संवाद करते हुए जनता का विश्वास प्राप्त करेगी.”

उन्होंने कहा, “अन्य राजनीतिक दलों की जनसभाओं में जो भीड़ होती है, वो हमारे कार्यकर्ता सम्मेलनों के समान होती है. जहां बीजेपी का कार्यकर्ता एकत्र होता है, वो जन सैलाब में परिवर्तित हो जाता है. ऐसा ही नजारा आज मथुरा, झांसी, बिजनौर, बलिया और गाजीपुर में भी है.”

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, “हम समर्पित भाव से लोगों की सेवा करते हैं. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, ये संभव है तो सिर्फ बीजेपी के नेतृत्व में ही संभव है. बाकी और किसी भी राजनीतिक पार्टियों में ये कभी भी संभव नहीं है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नड्डा ने कहा, “पहले संस्कृति थी कि वोट बंटोरो, भाई को भाई से लड़ाओ, लोगों से वोट लेकर उन्हें भूल जाओ और अगले चुनाव में नए-नए नारे लेकर आ जाओ. अब जनता के बीच जाना, लोगों का विश्वास प्राप्त करना, जो कहा था, वो करके दिखाना, ये संस्कृति मोदी जी ने विकसित की है.”

उन्होंने कहा, “बीजेपी है तो विकास है, बीजेपी है तो सम्मान है, बीजेपी है तो सुरक्षा है. अन्य दलों में ये संभव नहीं है. न उनकी ऐसी सोच है, न मानसिकता है.”

नड्डा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा,

ADVERTISEMENT

“देश में सभी राजनीतिक पार्टियां परिवारवाद से ग्रसित हो चुकी हैं. वोटबैंक की राजनीति करती हैं. मोदी जी की सभी योजनाएं एक ही बात को इंगित करती हैं- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास.”

जेपी नड्डा, बीजेपी, राष्ट्रीय अध्यक्ष

नड्डा ने समाजवादी पार्टी (एसपी) पर वार करते हुए कहा, “क्या हम एसपी का कुशासन भूल गए हैं? एसपी सरकार में खनन माफिया, गुंडे खुलेआम घूमते थे. योगी जी ने उन्हें जेल भेजने का काम किया है. भ्रष्टाचार, अनाचार, दुराचार, इसका पर्यायवाची समाजवादी पार्टी है.”

ADVERTISEMENT

इसके अलावा उन्होंने कहा, “महिलाओं की विवाह की उम्र 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष की जा रही है. एसपी के सांसद ने इस पर गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य दिया. ये वक्तव्य महिला सशक्तिकरण के खिलाफ है. अखिलेश यादव ने इसका बचाव किया है. ये वही सपा है, ये नई सपा नहीं है.”

बता दें कि बीजेपी ने रविवार से ‘जनविश्वास यात्रा’ के नाम से 6 यात्राएं शुरू की हैं. ये यात्राएं बिजनौर, मथुरा, झांसी, गाजीपुर, अंबेडकरनगर और बलिया से शुरू की गई हैं. इन यात्राओं के जरिए बीजेपी अपने संगठन और सरकार की ‘उपलब्धियों’ को लेकर जनता के बीच जा रही है.

यूपी चुनाव: बीजेपी और बीएसपी विधायकों समेत कई वरिष्ठ नेता एसपी में शामिल

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT