बाराबंकी में मिला मिस्र के क्रूर राजा फिरौन का पवित्र पक्षी, वन विभाग ने किया रेस्क्यू, देखें वीडियो
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki News) जिले में विलुप्त हो रहे सफेद गिद्ध को रेस्क्यू किया गया. ग्रामीणों की सूचना पर वन…
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki News) जिले में विलुप्त हो रहे सफेद गिद्ध को रेस्क्यू किया गया. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जो गिद्ध रेस्क्यू किया गया, वो बच्चा है. जिसको इलाज के लिए टीम अपने साथ ले गई है. ग्रामीण की सूचना पर वन विभाग की टीम ने सफेद गिद्ध के उड़ न पाने पर देवा रेंज टीम मौके पर पहुंची और सफेद गिद्ध (Egyption Vulture, Neophron percnopterus) का बच्चा होने की पुष्टि की.









