योगी सरकार 2.0: सामने आई मंत्रिमंडल की फाइनल लिस्ट, केशव मौर्य फिर होंगे डिप्टी सीएम
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई में सरकार बनने जा रही है. इस बीच नई सरकार के मंत्रिमंडल की…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई में सरकार बनने जा रही है. इस बीच नई सरकार के मंत्रिमंडल की फाइनल लिस्ट सामने आ चुकी है. इस लिस्ट में 52 नेताओं के नाम शामिल हैं. केशव प्रसाद मौर्य फिर डिप्टी सीएम बनेंगे, जबकि दूसरे डिप्टी सीएम के रूप में ब्रजेश पाठक सरकार में शामिल होंगे.
यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, सुरेश कुमार खन्ना, बेबी रानी मौर्य, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, संजय निषाद, अरविंद कुमार शर्मा और आशीष पटेल मंत्री पद की शपथ लेंगे.
रविंद्र जायसवाल, असीम अरुण, दयाशंकर सिंह, दिनेश प्रताप सिंह और अरूण कुमार सक्सेना राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनेंगे
वहीं मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटीक, अजीत पाल, बृजेश सिंह, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, केपी मलिक और सतीश शर्मा राज्यमंत्री बनेंगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गुरुवार को बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों ने योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना. इस दौरान बीजेपी की तरफ से बतौर पर्यवेक्षक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सह पर्यवेक्षक झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मौजूद रहे.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में संपन्न हुए 403 विधानसभा क्षेत्रों का चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित हुआ जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने 255 और सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने 12 और निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) ने छह सीटों पर जीत हासिल की है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT