SC की सुनवाई से पहले UP सरकार ने क्यों दिए अमरमणि के रिहाई के आदेश? मधुमिता की बहन ने ये कहा

संजीव शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Amarmani Tripathi News: उत्तर प्रदेश के चर्चित मधुमिता शुक्ला हत्याकांड के दोषी अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि की समय से पूर्व रिहाई के खिलाफ दाखिल अर्जी पर आज यानी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. ये भी ध्यान देने लायक तथ्य है कि सुनवाई से ऐन पहले राज्यपाल ने अमरमणि को समय पूर्व रिहाई को मंजूरी दे दी है. कहीं ऐसा न हो कि सुनवाई से पहले रिहाई हो जाए.

मृतका मधुमिता की बहन निधि शुक्ला की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दोषी अमरमणि और उनकी पत्नी मधुमणि की समय से पूर्व की गई रिहाई का विरोध किया है. इसके अलावा याचिका में कई और दलील दी गई हैं, जिनमें कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अन्य मामलों मे दिए गए आदेशों का हवाला देकर गलत तरीके से अमरमणि और उनकी पत्नी की रिहाई के लिए आधार तैयार किया गया है.

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस बेला माधुर्य त्रिवेदी की पीठ निधि शुक्ला बनाम उत्तर प्रदेश सरकार मुकदमे को सुनवाई करेगी.

मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला ने वीडियो जारी कर कहा, “हमारी तरफ से इस मामले में लगातार बीते 15 दिनों से उत्तर प्रदेश सरकार और राज्यपाल महोदय को अवगत कराया जा रहा है कि इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हो चुकी है और स्वीकार भी हो चुकी है. जिस पर 25 अगस्त को सुबह 11:00 बजे सुनवाई होनी है. मेरा अनुरोध है कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा इस मामले में की जाने वाली सुनवाई तक रिहाई के आदेश को रोका जाए सिर्फ कुछ घंटे की बात है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार किया जाए.”

आपको बता दें कि बता दें कि सीबीआई की विशेष अदालत ने पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी को मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में दोषी पाए जाने पर उम्र कैद की सजा सुनाई थी. तभी से दोनों जेल में थे. मगर अब शासन ने इन दोनों को जेल से रिहा करने का आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश के बाद अब करीब 20 साल बाद अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी जेल से बाहर आएंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT