वाराणसी: EVM ट्रांसपोर्टेशन के नियमों में ‘उल्लंघन’ पर एक्शन, जानिए क्या है मामला
वाराणसी में ट्रेनिंग के लिए ईवीएम के ट्रांसपोर्टेशन के नियमों में कथित तौर पर उल्लंघन के मामले में एडीएम नलिनीकांत सिंह को तत्काल प्रभाव से…
ADVERTISEMENT
वाराणसी में ट्रेनिंग के लिए ईवीएम के ट्रांसपोर्टेशन के नियमों में कथित तौर पर उल्लंघन के मामले में एडीएम नलिनीकांत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उनके स्थान पर एडीएम वित्त और राजस्व को ईवीएम प्रभारी बनाया गया है. चुनाव आयोग के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है.
आयोग ने 9 मार्च को यूपी राज्य चुनाव आयोग के सीईओ से सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
वाराणसी के मंडलायुक्त ने माना, ईवीएम मूवमेंट प्रोटोकॉल में हुई गलती
इस मामले को लेकर वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया, “ईवीएम के प्रोटोकॉल के मूवमेंट में गलती हुई है. इसकी हम रिपोर्ट भी भिजवा रहे हैं. लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि पोलिंग वाले ईवीएम में कुछ हुआ हो ऐसा संभव नहीं है क्योंकि स्ट्रॉन्ग रूम पर 3 लेयर सिक्योरिटी है. सीसीटीवी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी लगे हुए हैं पॉलिटिकल पार्टी के प्रतिनिधि को भी वहां बैठकर निगरानी करने अनुमति दी गई है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस बीच, लखनऊ के सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से एसपी प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा ने इस मामले को लेकर चुनाव आयोग से वाराणसी डीएम को सस्पेंड करने की मांग की है. उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, “वाराणसी में 1-2 घंटे ईवीएम सड़कों पर पड़ी रहीं, डीएम और पुलिस उसे कैसे छोड़ कर भाग सकते थे? उन्हें सस्पेंड क्यों नहीं किया गया? चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए और डीएम को सस्पेंड करना चाहिए. क्या ट्रेनिंग सिर्फ वाराणसी में ही है क्योंकि यह पीएम का संसदीय क्षेत्र है?”
क्या है मामला?
8 मार्च को वाराणसी के पहड़िया मंडी में स्थित खाद्य गोदाम के पास सपाइयों ने उस समय जबरदस्त हंगामा कर दिया जब खाद गोदाम के स्टोरेज से ईवीएम निकल कर ट्रेनिंग स्थल स्थित यूपी कॉलेज के लिए जा रही थीं. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ईवीएम लदे वाहनों को रुकवाकर जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं का आरोप था कि ईवीएम को बदला जा रहा है.
ADVERTISEMENT
हालांकि, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा था,
“प्रशिक्षण हेतु EVM मंडी में स्थित अलग खाद्य गोदाम में बने स्टोरेज से UP कॉलेज जा रही थीं. कुछ राजनैतिक लोगों ने वाहन को रोककर उसे चुनाव में प्रयुक्त EVM कहकर अफवाह फैलाई है. कल काउंटिंग ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की द्वितीय ट्रेनिंग है और हैंड्स ऑन ट्रेनिंग हेतु ये मशीनें ट्रेनिंग में हमेशा प्रयुक्त होती हैं.”
कौशल राज शर्मा
ADVERTISEMENT
उन्होंने आगे कहा था, “जो EVM चुनाव में प्रयुक्त हुई थीं वे सब स्ट्रॉन्ग रूम में CRPF के कब्जे में सील बंद हैं और उसमें CCTV की निगरानी है जिसे सभी राजनीतिक दलों के लोग देख रहे हैं.”
(रौशन जायसवाल के इनपुट्स के साथ)
UP चुनाव: मतगणना की वेबकास्टिंग को लेकर SP ने चुनाव आयोग को लिखा लेटर, जानिए क्या-क्या कहा
ADVERTISEMENT