लेटेस्ट न्यूज़

इस्तीफा देकर अनशन पर बैठे MLA का दावा- 40 से ज्यादा BJP विधायक SP में शामिल होने को तैयार

संतोष शर्मा

सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए हाल ही में अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर अनशन पर बैठे अमेठी के गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र से…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए हाल ही में अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर अनशन पर बैठे अमेठी के गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (एसपी) के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने एक बड़ा दावा किया है.

सिंह का दावा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 40 से ज्यादा विधायक उनके संपर्क में हैं, जब एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव इशारा करेंगे, वे सभी बीजेपी के विधायक पार्टी छोड़कर एसपी में शामिल हो जाएंगे.

हाल ही में सिंह ने सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा था, ‘‘हमने कुछ मांगें उठाई थीं और सरकार ने उनको पूरा करने का सदन में आश्‍वासन दिया था लेकिन पूरा नहीं किया. सरकार झूठ बोलती है इसलिए सदन में बैठने का कोई औचित्य नहीं है.”

यह भी पढ़ें...

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को सौंपे गए इस्तीफे में विधायक ने अपने क्षेत्र में दो जर्जर सड़कों के निर्माण के सिलसिले में अपने प्रयासों की याद दिलाते हुए कहा कि 25 फरवरी 2021 को सदन में सरकार ने यह आश्वासन दिया था कि इन सड़कों का निर्माण तीन महीने से भी कम समय में पूरा हो जाएगा लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो सका है.

उन्होंने लेटर में लिखा था, ‘‘अमेठी के जिलाधिकारी को दो अक्टूबर को मैंने ज्ञापन दिया कि अगर 31 अक्‍टूबर तक दोनों मार्गों के निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर समस्या का हल होने तक अनशन पर बैठूंगा. इसके बाद भी कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई.’’

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

अमेठी: ‘सड़कों की मरम्मत ना होने से नाराज’ SP विधायक ने दिया इस्तीफा

    follow whatsapp