BJP ने राज्यसभा चुनावों के लिए UP से 21 की लिस्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेजी, जानें इसमें कौन
यूपी में इस वक्त राज्यसभा चुनावों के लिए गहमा-गहमी है. समाजवादी पार्टी गठबंधन से राज्यसभा के लिए राष्ट्रीय लोकदल चीफ जयंत चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल…
ADVERTISEMENT
यूपी में इस वक्त राज्यसभा चुनावों के लिए गहमा-गहमी है. समाजवादी पार्टी गठबंधन से राज्यसभा के लिए राष्ट्रीय लोकदल चीफ जयंत चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और जावेद अली के नाम तय किए गए हैं. वहीं अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी यूपी कोटे की राज्यसभा सीटों के लिए 21 नाम तय कर केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिए हैं.
सूत्रों के अनुसार इस लिस्ट में बीजेपी के सहयोगी दलों के किसी नेता का नाम नहीं है. बीजेपी सहयोगी दलों को कोई सीट नहीं देगी, जबकि समाजवादी पार्टी ने न सिर्फ़ जयंत चौधरी को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है बल्कि निर्दलीय कपिल सिब्बल को भी समर्थन कर रही है. हालांकि बीजेपी ने अपने नेताओं को ही राज्यसभा भेजने का फैसला किया है.
बताया जा रहा है कि बीजेपी की सहयोगी अपना दल की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पार्टी के लिए राज्यसभा की एक सीट की मांग की थी. बीजेपी सूत्रों के अनुसार जो 21 नाम भेजे गए, उनमें से ही शीर्ष नेतृत्व फाइनल नाम तय करेगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि यूपी में 11 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को चुनाव होना है. इसके लिए नामांकन 24 मई से 31 मई तक दाखिल किए जा रहे हैं. इन 11 सीटों में से 7 पर बीजेपी और 3 पर समाजवादी पार्टी गठबंधन की जीत तय है.
बीजेपी सूत्रों का कहना है कि भेजे गए नामों में मौजूदा सदस्य ज़फ़र इस्लाम,संजय सेठ, जय प्रकाश निषाद, शिव प्रताप शुक्ला का नाम भी है. इसके अलावा अन्य नामों की भी चर्चा है. आपको बता दें कि यूपी विधानसभा में कुल सीटों की संख्या 403 है. ऐसे में राज्यसभा की एक सीट पर जीतने के लिए 34 विधायकों के वोट जरूरी हैं.
ADVERTISEMENT