UP विधानसभा चुनाव 2022: जानिए पांचवें फेज में कब और किन सीटों के लिए होगा मतदान
चुनाव आयोग (Election Commission) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस चुनाव के लिए 7 फेज में मतदान…
ADVERTISEMENT
चुनाव आयोग (Election Commission) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस चुनाव के लिए 7 फेज में मतदान होगा और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
पांचवें फेज का मतदान 27 फरवरी को 11 जिलों की इन विधानसभा सीटों के लिए होगा:
-
श्रावस्ती: भिनगा, श्रावस्ती
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बहराइच: बलहा (एससी), नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज
बाराबंकी: कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर (एससी), हैदरगढ़ (एससी)
ADVERTISEMENT
गोंडा: मेहनौन, गोण्डा, कटरा बाजार, करनैलगंज, तरबगंज, मनकापुर (एससी), गौरा
अयोध्या: दरियाबाद, रुदौली, मिल्कीपुर (एससी), बीकापुर, अयोध्या
ADVERTISEMENT
अमेठी: तिलोई, जगदीशपुर (एससी), गौरीगंज, अमेठी
सुल्तानपुर: इसौली, सुलतानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर (एससी), जगदीशपुर (आंशिक)
प्रतापगढ़: रामपुर खास, बाबागंज (एससी), कुंडा, विश्वनाथगंज, सदर, पट्टी, रानीगंज
कौशांबी: सिराथू, मंझनपुर (एससी), चायल
प्रयागराज: फाफामऊ, सोरांव, फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा (एससी), कोरांव (एससी)
चित्रकूट: चित्रकूट, मानिकपुर
रायबरेली: बछरावां, हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, सलोन
UP विधानसभा चुनाव 2022: आपकी सीट के लिए कब होगी वोटिंग? देखिए पूरा शेड्यूल
ADVERTISEMENT