सीएम योगी के ‘सनातन धर्म’ वाले बयान पर PWD मंत्री जितिन प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए

अमित तिवारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

रविवार को इटावा जिले पहुंचे यूपी सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘ सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म’ बयान पर प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए. हालांकि, उन्होंने सीएम योगी के इस बयान पर कोई जवाब नहीं दिया.

शुक्रवार को राजस्थान के भीनमाल में नीलकंठ महादेव मंदिर के एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने शिरकत की थी. इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म को देश का राष्ट्रीय धर्म बताया था.

लखनऊ में ओबीसी महासभा के द्वारा रामचरितमानस की प्रतियां फाड़ने से जुड़े सवाल को मंत्री जितिन प्रसाद ने नजर अंदाज कर दिया.

वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ‘बीजेपी के लोग हमें शूद्र मानते हैं’ बयान पर मंत्री जितिन ने कहा, ‘चुनावी हथकंडे लगते हैं. जहां तक भाजपा का सवाल है सभी लोगों का सम्मान सभी का समायोजन पार्टी में है. जनता आशीर्वाद दे रही है, जो कभी नहीं हुआ वह अब हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी को दोबारा जनादेश मिला है, जो विपक्ष के लोग हैं. चुनावी हथकंडे में ऐसे मुद्दे ढूंढने कोशिश कर रहे हैं. जनता सब जानती है. आगे भी जनता का आशीर्वाद मिलता रहेगा.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि शनिवार को अखिलेश ने कहा था, “भाजपा के लोग हम सबको शूद्र मानते हैं. पिछड़ों को शूद्र और दलितों को शूद्र मानते हैं. उनको ये तकलीफ है कि हम उनके धार्मिक स्थान पर क्यों जा रहे हैं? जिस घर में मैं रहने गया था उस घर को भाजपा वालों ने गंगा जल से धोया था.”

मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. गुणवत्ता में कमी आएगी तो सख्त कार्रवाई होगी.

ADVERTISEMENT

‘सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म’ -CM योगी के बयान पर मचा बवाल, जयंत चौधरी ने कही ये बात

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT