यूपी निकाय चुनाव से पहले BJP की मुस्लिम वोटर्स को लुभाने की तैयारी, बनाया ये मेगा प्लान

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Nikay Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के लिए भले ही अभी तारिखों का ऐलान होना बाकी है, लेकिन सियासी तानाबाना अभी से बुना जाने लगा है. वहीं बीजेपी (BJP) उत्तर प्रदेश में होने जा रहे स्थानीय निकाय चुनाव (Local Body Elections) को लेकर बड़ी तैयारी करने जा रही है. मुस्लिम समाज के बीच बीजेपी अपनी जगह बनाने की कवायद कर रही है, लेकिन उसकी नजर पसमांदा मुसलमानों पर है. यह संदेश देने की कोशिश हो रही है कि बीजेपी मुसलमान विरोधी नहीं है, बल्कि वह खुले दिल से इस समुदाय को गले लगाने के लिए तैयार है.

जानकारी के मुताबिक बीजेपी सभी 17 नगर निगमों में पसमांदा मुसलमानों (Pasmanda Muslims) का सम्मेलन कराने जा रही है. बीजेपी पसमांदा मुस्लिम समाज को पार्टी के साथ जोड़ने की रणनीति को लेकर बैठक करेगी.

UP Politics News: बता दें कि बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की नगर निगमों में बड़े स्तर पर पसमांदा सम्मेलन कराने की योजना है, जिसमे सरकार के मंत्री शिरकत करेंगे. निकाय चुनाव के मद्देनजर और अल्पसंख्यक मोर्चा ने ये मेगा प्लान बनाया है. पसमांदा सम्मेलन की शुरुआत मेरठ या मुरादाबाद से हो सकती है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली को सम्मेलन कराने के निर्देश दिए हैं. पसमांदा मुसलमानों में पैठ बनाने के लिए बीजेपी सम्मेलन कराएगी, जिसमें योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद होगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बीते दिनों भी बीजेपी ने पसमांदा मुसलमानों का सम्मेलन कराया था. इसके बाद विपक्ष ने कहा था कि 2024 में मुसलमानों का वोट लेने के लिए बीजेपी ऐसा कर रही है.

यूपी समाचार: बता दें कि बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का टारगेट लेकर चल रही है. बीजेपी इस बात को समझती है कि बिना मुस्लिमों को साथ लिए यह यह लक्ष्य हासिल नहीं हो सकता है. बीजेपी इन दिनों सूबे में पसमांदा मुसलमानों को जोड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही है. यह सम्मलेन उन इलाकों में किए जा रहे हैं.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT