BJP राज में लोकतंत्र की रक्षा की अपेक्षा करना दिन में तारे ढूंढना है: अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश में आगामी विधान परिषद चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर लगातार हमलावर हैं. इसी क्रम…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में आगामी विधान परिषद चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर लगातार हमलावर हैं.
इसी क्रम में अखिलेश ने 22 मार्च को ट्वीट कर कहा है, ”भाजपा राज में लोकतंत्र की रक्षा की अपेक्षा करना… दिन में तारे ढूंढना है. ये बाहुबल का घोर निंदनीय रूप है, या तो पर्चा नहीं भरने दिया जाएगा या चुनाव को प्रभावित किया जाएगा या परिणामों को. हार का डर ही जनमत को कुचलता है.”
इससे पहले 21 मार्च को समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने ‘अखिलेश यादव के निर्देश पर’ मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश को एक ज्ञापन सौंपा था. ज्ञापन देकर इस प्रतिनिधिमंडल ने विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र मथुरा-एटा-मैनपुरी से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी उदयवीर सिंह से ‘जबरन नामांकन फॉर्म छीने जाने’ और इटावा-फर्रुखाबाद में ‘समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं-समर्थकों से मारपीट किए जाने’ की शिकायत की थी.
बता दें कि उत्तर प्रदेश एक बार फिर बीजेपी और एसपी के बीच सीधे मुकाबले का गवाह बनने जा रहा है. आगामी नौ अप्रैल को उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्रशासनिक क्षेत्र चुनाव में इन दोनों पार्टियों के बीच फिर जोर आजमाइश होगी.
विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने उम्मीदवार नहीं खड़ा किया है जिससे यह लड़ाई एक बार फिर बीजेपी और एसपी के बीच हो गई है. हाल में संपन्न यूपी विधानसभा चुनाव में भी मुख्य मुकाबला इन्हीं दोनों दलों के बीच था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
विधान परिषद चुनाव: एक बार फिर होगा BJP और SP के बीच सीधा मुकाबला, जानिए बड़ी बातें
ADVERTISEMENT