विधान परिषद चुनाव: SP ने जारी की 34 प्रत्याशियों की लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट
समाजवादी पार्टी (एसपी) ने विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के आगामी चुनाव के लिए अपने 34 प्रत्याशियों की सूची रविवार को जारी कर…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी (एसपी) ने विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के आगामी चुनाव के लिए अपने 34 प्रत्याशियों की सूची रविवार को जारी कर दी.
एसपी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्यों के आगामी नौ अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.
उन्होंने बताया कि एसपी ने मेरठ-गाजियाबाद और बुलंदशहर सीट अपने सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल के लिए छोड़ी हैं.
एसपी ने मुरादाबाद-बिजनौर सीट से अजय प्रताप सिंह, रामपुर-बरेली सीट से मशकूर अहमद, बदायूं से सिनोज कुमार शाक्य, पीलीभीत-शाहजहांपुर से अमित कुमार, हरदोई से रजीउद्दीन, खीरी से अनुराग वर्मा, सीतापुर से अरुणेश कुमार, लखनऊ-उन्नाव से सुनील कुमार सिंह, रायबरेली से वीरेंद्र शंकर सिंह, प्रतापगढ़ से विजय बहादुर, सुल्तानपुर से शिल्पा प्रजापति, बाराबंकी से राजेश कुमार, बहराइच से अमर और आजमगढ़-मऊ से राकेश कुमार, गाजीपुर से भोला नाथ शुक्ला, जौनपुर से मनोज कुमार, वाराणसी से उमेश, मिर्जापुर-सोनभद्र से रमेश सिंह, इलाहाबाद से वासुदेव यादव और बांदा-हमीरपुर से आनंद कुमार त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं।घोषित की गयी सूची में प्रथम चरण में 30 और द्वितीय चरण में 6 प्रत्याशियों …https://t.co/9WFEPMneNO pic.twitter.com/L86fIaO7jE
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 20, 2022
इसके अलावा झांसी-जालौन-ललितपुर से श्याम सुंदर सिंह, कानपुर-फतेहपुर से दिलीप सिंह उर्फ कल्लू, इटावा-फर्रुखाबाद से हरीश कुमार, आगरा-फिरोजाबाद से दिलीप सिंह, मथुरा-एटा-मैनपुरी से उदयवीर सिंह और राकेश, अलीगढ़ से जसवंत सिंह, मुजफ्फरनगर-सहारनपुर मोहम्मद आरिफ, गोंडा से भानु कुमार त्रिपाठी, फैजाबाद से हीरालाल, बस्ती-सिद्धार्थनगर से संतोष सनी, गोरखपुर-महराजगंज से रजनीश, देवरिया से डॉक्टर कफील खान और बलिया से अरविंद गिरी को प्रत्याशी बनाया गया है.
गौरतलब है कि विधान परिषद में स्थानीय निकाय कोटे की 36 सीटों के लिए 9 अप्रैल को मतदान होना है. वहीं, 21 मार्च नामांकन की आखिरी तारीख है.
उत्तर प्रदेश विधान परिषद में स्थानीय निकाय कोटे के 36 सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो चुका है. इस समय परिषद में बीजेपी के 35, एसपी के 17, बीएसपी के चार, अपना दल (सोनेलाल), निषाद पार्टी और कांग्रेस के एक-एक सदस्य हैं.
ADVERTISEMENT
UP: चुनाव हारे BJP प्रत्याशियों को स्वतंत्र देव का लेटर, कहा- ‘ये केवल क्षणिक विराम’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT