यूपी विधान परिषद उपचुनाव: एमएलसी की दोनों सीटों पर बीजेपी जीती, सपा को मिली हार

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधान परिषद उपचुनाव की दोनों सीटों पर सोमवार को हुए मतदान के रिजल्ट सामने आ गए हैं. दोनों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत हुई है.

विधान परिषद उपचुनाव में सपा ने पूर्व एमएलसी रामजतन राजभर और रामकरन निर्मल को मैदान में उतारा था तो वहीं बीजेपी ने मानवेंद्र सिंह और पदमसेन चौधरी को टिकट दिया था.

बता दें कि सोमवार को सचिवालय के तिलक भवन में विधान परिषद उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई. विधान परिषद उपचुनाव की वोटिंग सुबह 9 बजे से शुरू हुई थी, जो कि शाम 4 बजे तक चला. शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश विधानसभा के सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘सोमवार को हुए उपचुनाव में 396 विधायकों ने मतदान किया। जिन सात विधायकों ने मतदान नहीं किया, उनमें जेल में बंद तीन विधायक अब्बास अंसारी (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी), इरफान सोलंकी (समाजवादी पार्टी) और रमाकांत यादव (समाजवादी पार्टी) शामिल हैं.’’

उन्होंने बताया, ‘‘ इसके अलावा कांग्रेस के दो विधायकों, बहुजन समाज पार्टी के एक विधायक और सपा के एक विधायक (मनोज पारस) ने मतदान नहीं किया.’’

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि एमएलसी बनवारी लाल का निधन हो जाने से एमएलसी सीट खाली हो गई थी. बनवारी लाल का कार्यकाल 2028 में खत्म होना था. तो वहीं एमएलसी लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

बता दें कि लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम का राज्यपाल बनाया गया था. ऐसे में एमएलसी की 2 सीटें रिक्त हो गई थी, जिसपर आज मतदान हुआ और दोनों सीटें बीजेपी के खाते में गईं.

दो सीट पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना 11 मई को जारी की गई थी और 18 मई को नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन था.

उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के 255 विधायक हैं, उसकी सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के विधायकों की संख्या 13 है. भाजपा की एक अन्य सहयोगी निषाद पार्टी के छह विधायक हैं.

ADVERTISEMENT

समाजवादी पार्टी (सपा) के 109 विधायक हैं, जबकि उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के नौ विधायक हैं. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के छह विधायक हैं, कांग्रेस और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के दो-दो विधायक हैं और विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का एक सदस्य है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT