यूपी: बेबस किसान ने अपने धान के ढेर में लगाई आग, प्रियंका संग वरुण ने भी सरकार को घेरा
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में स्थित मोहम्मदी मंडी परिसर में एक सरकारी क्रय केंद्र पर धान न खरीदे जाने से नाराज होकर समोध…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में स्थित मोहम्मदी मंडी परिसर में एक सरकारी क्रय केंद्र पर धान न खरीदे जाने से नाराज होकर समोध सिंह नामक एक किसान ने अपने धान के ढेर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
आरोप है कि बरखेड़ा गांव निवासी समोध सिंह 10 दिन पहले एक ट्रॉली धान लेकर सरकारी क्रय केंद्र पर बेचने के लिए गए थे, लेकिन 10 दिनों से उनका धान नहीं खरीदा गया. मंडी में किसान समोध सिंह द्वारा धान के ढेर में आग लगाए जाने का मौके पर खड़े एक युवक ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
मामले में किसान ने क्या बताया?
समोध सिंह का कहना है कि उनके बेटे की तबीयत खराब थी और वह मंडी में बने धान क्रय केंद्र पर बैठे कर्मचारियों से पिछले 10 दिनों से रोज कह रहे थे कि उनका धान खरीद लिया जाए. उन्होंने बताया कि कहीं उन्हें बताया जाता था कि उनका धान गीला है, तो कहीं बताया जाता था कि धान में गंदगी है. समोध सिंह के मुताबिक, उन्होंने इन सब चीजों को दूर कर लिया, लेकिन इसके बावजूद उनके धान को नहीं खरीदा गया और इसके बाद उन्होंने धान के ढेर में आग लगाई.
घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर कर पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
“उत्तर प्रदेश के किसान समोध सिंह अपनी धान की फसल बेचने के लिए पिछले 15 दिनों से मंडियों के चक्कर लगा रहे थे. धान नहीं बिके तो उन्होंने हताशा में खुद ही फसल में आग लगा दी. यह व्यवस्था किसानों को कहां ले आई? वक्त आ गया है कि हम अपनी कृषि नीति पर पुनर्विचार करें.”
वरुण गांधी, सांसद पीलीभीत
आपको बता दें कि वरुण ने सीधे-सीधे हमला किए बगैर कृषि मुद्दों से निपटने के तरीकों को लेकर सरकार की आलोचना की और तीन कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रति सहानुभूति भी व्यक्त की है.
ADVERTISEMENT
मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “धान खरीददारी में कुव्यवस्था के चलते लखीमपुर के एक किसान को मंडी में पड़े धान में आग लगानी पड़ी.”
(‘पीटीआई भाषा’ के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT
लखीमपुर: छत्तीसगढ़-पंजाब सरकार ने किसानों और पत्रकार के परिजनों को सौंपे 50-50 लाख के चेक
ADVERTISEMENT