कन्नौज में वोटिंग: SP ने लगाया आरोप, EVM का साइकिल चुनाव चिन्ह वाला बटन नहीं कर रहा काम

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी विधानसभा चुनावों के तीसरे चरण के दौरान 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है. इनमें कन्नौज जिले की 3 विधानसभा सीटें कन्नौज सुरक्षित, तिर्वा और छिबरामऊ भी शामिल है. इस बीच कन्नौज में वोटिंग को लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से गंभीर शिकायत सामने आई है.

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि कन्नौज की तिर्वा विधानसभा 197 के बूथ संख्या 296 पर ईवीएम का साइकिल चुनाव चिन्ह वाला बटन सुचारू रूप से काम नहीं कर रहा है, मतदान बाधित. एसपी ने इसे लेकर चुनाव आयोग से संज्ञान लेने और सुचारु व निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराए जाने की अपील की है.

आपको बता दें कि कन्नौज जिले में सुबह 9 बजे तक करीब 10 फीसदी के आसपास मतदान दर्ज किया गया है. विधानसभा कन्नौज-198 में सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत 9.5, विधानसभा तिर्वा-197 में 9.6 और विधानसभा छिबरामऊ-196 में मतदान प्रतिशत 11.23 फीसदी दर्ज किया गया है.

इस बार कन्नौज सुरक्षित सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. यहां पर बीजेपी की तरफ से पूर्व आईपीएस असीम अरुण चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं सपा ने अनिल कुमार दोहरे को मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूपी चुनाव: मुलायम के पैर छूकर निकले शिवपाल यादव, पोलिंग बूथ से किया बड़ा दावा

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT