SP प्रत्याशी धर्म सिंह बोले- ‘जो मुसलमान हाथी को वोट देगा वो ना मुस्लिम’, बाद में दी सफाई
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सोमवार, 14 फरवरी को वोटिंग चल रही है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. इस…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सोमवार, 14 फरवरी को वोटिंग चल रही है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. इस बीच सहारनपुर की नकुड़ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (एसपी) के प्रत्याशी धर्म सिंह सैनी का एक वीडियो सामने आया है, जो वोटिंग से पहले का बताया जा रहा है. इस वीडियो में सैनी कहते नजर आ रहे हैं कि एसपी को वोट न करने वाले मुस्लिम नहीं है. हालांकि, धर्म सिंह सैनी ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है, “कुछ सांप्रदायिक ताकतें दुष्प्रचार करके चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं.”
वायरल वीडियो में धर्म सिंह सैनी कह रहे हैं,
“मैं तो यह कह रहा हूं कि हकीकत में जो मुस्लिम अबकी बार हाथी को वोट देगा, साइकिल को वोट नहीं देगा, हकीकत में तो वो ना मुस्लिम है.”
धर्म सिंह सैनी
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मामले में धर्म सिंह सैनी ने दी सफाई
वायरल वीडियो पर धर्म सिंह सैनी ने सफाई देते हुए कहा है, “कुछ सांप्रदायिक ताकतें दुष्प्रचार करके चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं. मेरे द्वारा दिए गए अलग-अलग भाषणों की वीडियो एडिट करके धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रयास किया जा रहा है. मैं सभी धर्म और मजहब का सम्मान करता हूं. अगर इस तरह की कोई वीडियो विपक्षियों द्वारा कटिंग कर जारी की जाती है तो इसका मैं खंडन करता हूं और आप इन अफवाहों पर ध्यान ना दें. आप सभी आरएलडी और एसपी के गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें और सांप्रदायिक ताकतों को नकारने का काम करें.”
आपको बता दें कि सोमवार को यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है.
आपको बता दें कि साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में इन 55 सीटों में से 38 सीटें बीजेपी को, 15 सीटें समाजवादी पार्टी (एसपी) को और दो सीटें कांग्रेस को मिली थीं. पिछला विधानसभा चुनाव एसपी और कांग्रेस ने मिलकर लड़ा था.
ADVERTISEMENT
UP चुनाव फेज 2 वोटिंग: SP ने मुरादाबाद, बदायूं, सहानरपुर, संभल में गड़बड़ी के आरोप लगाए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT