गोरखपुर वोटिंग: सुभावती शुक्ला का दावा- ‘योगी हार रहे, मैं जीत रही हूं, महिलाएं मेरे साथ’
यूपी विधानसभा चुनाव में छठे चरण के लिए 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच गोरखपुर सदर सीट से समाजवादी…
ADVERTISEMENT
यूपी विधानसभा चुनाव में छठे चरण के लिए 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच गोरखपुर सदर सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार सुभावती शुक्ला ने वोटिंग के बाद बड़ा दावा किया है. सुभावती शुक्ला ने कहा है कि 10 मार्च को नतीजों में उनकी जीत होगी, योगी ये चुनाव हार रहे हैं.
आपको बता दें कि सभावती शुक्ला बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष रहे दिवंगत उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी हैं. सुभावती शुक्ला और उनके बेटों का आरोप है कि पार्टी के लिए 4 दशक से अधिक समय देने के बाद भी उनके पति की उपेक्षा हुई और उनकी मौत के बाद किसी ने घरवालों को नहीं पूछा.
गुरुवार को वोटिंग के बाद सुभावती शुक्ला ने कहा, ‘मैं जीत रही हूं, बहुत अच्छा चुनाव जा रहा है. जनता का प्यार मिल रहा है. महिलाओं ने बहुत सम्मान दिया है. योगी आदित्यनाथ ने यहां कुछ नहीं किया है. अगर ये योगी का गढ़ कहा जाता है, तो ठीक है, 10 तारीख को पता चल जाएगा.’
उन्होंने आगे कहा कि ‘मेरे पति की बहुत उपेक्षा की गई. 43 साल तक मेरे पति बीजेपी में थे. उनका बहुत अपमान किया गया. उपचुनाव में उनको योगी जी ने हराया था. क्या उनका कसूर था कि वह 43 साल तक पार्टी के लिए किए. क्या उनके बच्चों का ख्याल नहीं रखा जाना चाहिए था.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
UP चुनाव: छठे फेज में किन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर? जानिए हर बड़ी बात
ADVERTISEMENT