UP चुनाव: ओपी राजभर बोले- ‘एसपी की सरकार बनते ही राज्य में होगी जातिवार जनगणना’
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (एसपी) से गठबंधन कर चुकी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (एसपी) से गठबंधन कर चुकी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि चुनाव बाद एसपी की सरकार बनते ही राज्य में सबसे पहले जातिवार जनगणना कराकर आबादी के हिसाब से सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा. राजभर ने रविवार को बलिया के रसड़ा क्षेत्र में संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही.
भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार बनने पर पांच मुख्यमंत्री और 20 उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा करने वाले राजभर से जब पूछा गया कि क्या एसपी सरकार बनने पर उनकी घोषणा पर अमल होगा, इस पर उन्होंने कहा कि एसपी की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री सिर्फ एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ही होंगे.
अपने पुराने बयान से पलटते हुए प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उनका बयान भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार बनने के लिए था, उनका लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सत्ता से हटाना और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
राजभर ने मथुरा से जुड़े बयान को लेकर चर्चा में आए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ‘बीजेपी का तोता’ करार दिया और कहा कि मौर्य समाज के लोगों की हत्या पर उप-मुख्यमंत्री मौन रहते हैं और पिछड़े समाज के साथ बीजेपी किस तरह अन्याय कर रही है, यह मौर्य को नजर नहीं आता.
हालांकि, राजभर ने यह भी कहा कि बीजेपी को मौर्य को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ को कुर्सी देकर इस पार्टी ने मौर्य के साथ धोखा किया है.
एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी से गठबंधन के सवाल पर राजभर ने कहा, “ओवैसी पहले एसपी से गठबंधन को लेकर मन बनाएं, ओवैसी 100 सीटें मांगेंगे तो उनसे कैसे गठबंधन होगा.”
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि ओवैसी की पार्टी राजभर की तरफ से गठित भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल थी. मगर इसी बीच राजभर ने एसपी के साथ गठबंधन कर लिया.
राजभर बोले- ‘जो मां-बाप बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे, उन्हें जेल भेजने का कानून बनाऊंगा’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT