UP: कांग्रेस का दावा, 75000 वॉट्सऐप ग्रुप से 2 करोड़ लोगों तक पहुंच, डिजिटल वॉर को तैयार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कांग्रेस ने आगामी यूपी विधानसभा चुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. प्रियंका गांधी ने गुरुवार को 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें 50 महिलाओं को टिकट दिया गया है. अब खबर है कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में लखनऊ के अलावा कई बड़े शहरों मैं IT विशेषज्ञों के साथ स्पेशल वॉर रूम स्थापित करने जा रही है.

इन वॉर रूम के अलावा तीन बड़े कॉल सेंटर भी स्थापित किए गए हैं. कांग्रेस डोर-टू-डोर कैंपेन के अलावा सोशल मीडिया पर अपनी रीच बढ़ाने में भी जुट गई है. यूपी कांग्रेस के सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के चेयरमैन अभय पांडेय का कहना है कि “हमारी सोशल मीडिया टीम में 1500 लोग काम कर रहे हैं. इस समय 75,000 वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए दो करोड़ लोगों तक पहुंच रहे हैं. आने वाले समय में हमने तीन करोड़ और लोगों तक हर रोज़ पहुंचने का लक्ष्य रखा है.”

कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक़, पार्टी उत्तर प्रदेश में चार नए डिजिटल कैंपेन लॉन्च करने जा रही है. आपको बता दें कि कांग्रेस ने हाल में ही “प्रियंका के साथ live” डिजिटल कैंपेन को लॉन्च किया था.

अब आने वाले दिनों में पार्टी चार और नए कैंपेंन लॉन्च करेगी, जो इस तरह से हैं:

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

1. डिजिटल मैराथन: चुनाव में फिजिकल कैंपेन पर प्रतिबंध लगने से पहले, कांग्रेस ने लड़की हूं लड़ सकती हूं मैराथन का आयोजन कराया था. इसमें लड़कियों-महिलाओं का अच्छा रिस्पॉन्स आया था. अब कांग्रेस पार्टी इस कैंपेन को डिजिटल रूप में चुनाव प्रचार प्रचार में उतारने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, इस कैंपेन में प्रतियोगिता की जाएगी, जिसमें कांग्रेस के वूमने मेनिफेस्टो से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. सबसे तेज जवाब देने वालों में से विजेता को स्कूटी इनाम में दी जाएगी.

2. पंजा प्रीमियर लीग: इस कैंपेन के तहत पूरे प्रदेश में कांग्रेस युवाओं के बीच पंजा कुश्ती करवाएगी. अभय पांडेय ने कहा “इस कैंपेन के जरिए हम पार्टी के चुनाव चिह्न- ‘पंजा’ को प्रमोट करेंगे. इसके तहत अलग-अलग उम्र और वजन के लोगों के बीच हम पंजा कुश्ती करवाएंगे.”

ADVERTISEMENT

3. बटन दबाओ, स्कूटी पाओ कैंपेन: वॉट्सऐप के जरिए इस कैंपेन को लॉन्च किया जाएगा. ये एक तरह से क्विज कंपीटिशन होगा जिसमें ‘कांग्रेस की प्रतिज्ञाओं’- वादों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. सही जवाब वालों को इनाम मिलेगा.

4. डांस चैलेंज: कांग्रेस अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ थीम सॉन्ग पर लोगों से डांस रिकॉर्ड कर वीडियो पोस्ट करने को कहेगी. इतना ही नहीं पार्टी के नेता, अन्य लोगों को टैग करके चैलेंज भी करेंगे.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT