शाह के बयान पर पलटवार कर अब अखिलेश ने बताया ‘BJP के JAM’ का मतलब
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच वार-पलटवार का सिलसिला तेज हो चुका है. इसी कड़ी में…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच वार-पलटवार का सिलसिला तेज हो चुका है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कुशीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान पर पलटवार किया.
दरअसल, अमित शाह ने शनिवार को आजमगढ़ में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जैम (JAM पोर्टल) लाए हैं, ताकि भ्रष्टाचार विहीन खरीदी हो सके, उसमें J का मतलब है जनधन बैंक एकाउंट, A का मतलब है आधार कार्ड और M का मतलब है हर आदमी को मोबाइल. वहीं उन्होंने ‘समाजवादी पार्टी के JAM’ का अर्थ बताते हुए कहा, “मैंने एक पत्रकार से पूछा ये कौनसा ‘JAM’ लाए हैं, जरा जांच करो, उन्होंने कहा आपको मालूम नहीं है, मैंने कहा नहीं मुझे नहीं मालूम. उन्होंने कहा उनके ‘JAM’ का मतलब है- J से जिन्ना, A से आजम खान और M से मुख्तार.”
शाह के इस बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा है,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
“उनके ‘JAM’ का मतलब कुछ भी हो. समाजवादियों ने भारतीय जनता पार्टी के ‘JAM’ का जो अर्थ निकाला है वो है- J- फॉर झूठ, A- फॉर अहंकार और M- फॉर महंगाई, जिसका जवाब बीजेपी नहीं दे सकती. बीजेपी को अपने ‘JAM’ का जवाब देना है.”
अखिलेश यादव, एसपी चीफ.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहीं ये बड़ी बातें-
अखिलेश ने कहा, “जब कभी भी हम कुशीनगर आए हैं और कार्यक्रम हुए हैं, समाजवादी पार्टी के पक्ष में हमेशा बहुमत की सरकार बनने का काम हुआ है. इसलिए सबसे पहले भगवान बुद्ध की धरती को मैं प्रणाम करता हूं. कल से कार्यक्रम चल रहा है, मैं सबका धन्यवाद देता हूं. जो संदेश जा रहा है वह बदलाव का है, 22 में जनता बदलाव चाहती है.”
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने आरोप लगाते हुए कहा, “बीजेपी ने पिछले साढ़े चार साल में अपना संकल्प पत्र पलट कर नहीं देखा है, ऐसी कौनसी सरकार होती है जो अपने किए हुए वादों का न पूरा करे.”
इसके आगे अखिलेश ने कहा, “सरकार ने न केवल उत्तर प्रदेश को बर्बाद किया है, किसानों को कुचला है, महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाई है और साढ़े चार साल के कार्यकाल में शिलान्यास का शिलान्यास किया है और उद्घाटन का उद्घाटन किया है. रंग बदलने का काम किया है, नाम बदलने का काम किया है.”
अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा, “जो काम पांच साल पहले समाजवादियों ने कर दिया, सड़क पर हवाईजहाज उतार दिए, लड़ाकू विमान उतार दिए. सोचो पांच साल पीछे चल रहे हैं. हमें कहने को तो वो पिछड़ा कहें, बैकवर्ड कहें कुछ भी कहें, लेकिन हमारी सोच फॉरवर्ड है. हम बैकवर्ड होकर भी प्रोग्रेसिव हैं. वहीं, वह अगड़े होने के बाद भी बैकवर्ड हैं, पिछड़े हैं. सोच से पिछड़े हैं, काम से पिछड़े हैं. इसलिए परिवर्तन होना तय है.”
ADVERTISEMENT
अखिलेश बोले- ‘यूपी में ठोको राज चल रहा है’
अखिलेश ने कहा, “आज कस्टोडियल डेथ में सबसे आगे है उत्तर प्रदेश और वो इसलिए क्योंकि ठोको राज चल रहा है. ठोको राज में पता ही नहीं है कौन किसको ठोक दे.”
CM योगी के ‘गढ़’ में बरसे अखिलेश, बोले- ‘गोरखपुर की जनता विकास देखने का कर रही इंतजार’
ADVERTISEMENT