एसपी-बीएसपी-कांग्रेस तीनों मिलकर लड़ें, तो भी हम से हारेंगी: केशव प्रसाद मौर्य

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को दावा किया कि राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (एसपी), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और कांग्रेस तीनों एक साथ मिलकर भी लड़ें, ‘तो भी हम उन्हें हराएंगे.’

मौर्य ने शनिवार को भदोही में सांसद, विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए सवालिया अंदाज में कहा कि वह पुजारिन बनी घूमती रहती हैं और उन्हीं की पार्टी के दो नेताओं (सलमान खुर्शीद और राशिद अल्वी) ने हिंदू संगठनों के खिलाफ अपमानजनक बातें कहीं, जय श्रीराम कहने वालों के खिलाफ अपमानजनक बातें की, उसके बारे में वह क्या कहेंगी.

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था की बात करने वाली प्रियंका लखनऊ की बजाय कांग्रेस शासित प्रदेशों में कानून व्यवस्था का हाल चाल लेने क्यों नहीं जातीं.

एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से यह आरोप लगाए जाने क‍ि सरकार बताये कि तेल कंपनी से तीन महीने में 600 प्रतिशत कमाई कहां गई, पर पलटवार करते हुए मौर्य ने कहा कि वह बताएं कि पांच साल में उनकी समाजवादी पार्टी ने सरकार में रहने के दौरान कितनी कमाई की है. उन्‍होंने कहा कि रहा सवाल कमाई का, तो जो फायदा होता है वह तेल कंपनियों का होता है और सरकार को जो टैक्स मिलता है उसे गरीबों पर खर्च किया जाता है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अभिनेत्री कंगना रनौत के साल 2014 में आजादी मिलने संबंधी बयान के सवाल से किनारा करते हुए उप-मुख्यमंत्री ने कहा, ”उत्तर प्रदेश में कहां हिमाचल की बात करते हैं.”

इस दौरान मौर्य ने जिले में गंगा नदी पर रामपुर घाट से मिर्जापुर जाने के लिए एक पुल के निर्माण, सीतामढ़ी क्षेत्र में पुल निर्माण समेत कई निर्माण कार्यों की घोषणा की.

जिन्ना पर बयान के बाद केशव मौर्य ने अखिलेश को दिया नया नाम, कहा- ‘अखिलेश अली जिन्ना’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT