CM योगी बोले- ‘अगर परिवार की परिभाषा को समझते अखिलेश, तो मुझ पर आक्षेप नहीं लगाते’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और विपक्षी समाजवादी पार्टी (एसपी) के बीच परिवार और परिवारवाद को लेकर वार-पलटवार का दौर लगातार जारी है. इसी क्रम में यूपी के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ ने एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार किया है.

चंदौली में रविवार, 5 दिसंबर को अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा,

“हमारे लिए प्रदेश की 25 करोड़ जनता ही परिवार है. परिवार की इस परिभाषा को अगर अखिलेश यादव ने समझा होता, तो वह मेरे ऊपर परिवार न होने का आक्षेप नहीं करते. मैं जो भी करूंगा प्रदेश की जनता को ध्यान में रखते हुए ही करूंगा.”

योगी आदित्यनाथ, सीएम

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसके आगे मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “तुम्हारी संकुचित सोच थी, इसलिए केवल अपने परिवार के बारे में सोच रहे थे, प्रदेश के बारे में नहीं.”

दरअसल, हाल ही में एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था, “हम सब परिवार वाले लोग हैं, इसलिए जानते हैं कि अगर किसी मजदूर या किसान की जान चली गई तो उसके परिवार का क्या हाल होगा? अगर किसी परिवार के सामने संकट आया, तो हम खड़े हुए. परिवार वाले ही परिवार वालों का दुख दर्द समझ सकते हैं. जिनके पास परिवार नहीं है, वे आपकी परवाह नहीं करेंगे.”

बता दें कि अखिलेश यादव का यह बयान ऐसे वक्त में आया जब पिछले कुछ समय से बीजेपी लगातार उनको परिवारवाद के मुद्दे पर घेरती दिखी है.

ADVERTISEMENT

सीएम योगी ने चंदौली में और क्या-क्या कहा?

सीएम योगी ने कहा, “पिछली सरकार ने प्रदेश को चरागाह बना दिया था. माफियागीरी थी, किसी की भी जमीन हो, सरकारी संपत्ति हो सब जगह कब्जा करते थे, लेकिन आज जब उन माफियाओं पर बुल्डोजर चल रहा है तो लोग हल्ला मचा रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “जब भी उनकी सरकार में कोई भर्ती निकलती थी तो उसमें भ्रष्टाचार का घुन लग जाता था. माननीय न्यायालय को उन भर्तियों पर रोक लगानी पड़ती थी क्योंकि उनकी भर्ती में सिर्फ पैसा चलता था.”

ADVERTISEMENT

सीएम योगी के अनुसार, “आज…विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. वो परिवारवाद, वंशवाद से ऊपर नहीं उठ पाए. माफियागीरी, गुंडागर्दी, विकास के पैसों पर डकैती डालकर बाहर भेजते थे. आज वही पैसा पौराणिक स्थलों के सुंदरीकरण और जीर्णाेद्धार के लिए खर्च हो रहा है.”

इसके अलावा सीएम योगी ने कहा-

  • “एसपी वालों से पूछा जाना चाहिए कि चार बार उन्हें सत्ता मिली थी, लेकिन उन्होंने रामभक्तों पर गोलियां चलवाई थी. विकास उनके एजेंडे में क्यों नहीं था.”

  • “प्रदेश में पर्व और त्योहार नहीं मनाने दिया जाता था, दंगे होते थे. उनके मंत्री बहन-बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करते थे. कोई प्रदेश में आना नहीं चाहता था.”

  • “आज सरकार को साढ़े चार साल से ज्यादा का समय हो गया है, एक भी दंगा नहीं हुआ है. शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाएं जा रहे हैं.”

  • “एसपी के समय गरीबों को राशन नहीं मिलता था, आज सभी को मुफ्त में राशन मिल रहा है.”

  • “एसपी, बीएसपी और कांग्रेस की तरह नहीं है हमारी सरकार जो चेहरा देखकर जनता को सुविधाओं का लाभ दिया जाए. हमारी सरकार में हर काम जनता के लिए ही होते हैं.”

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को चंदौली में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया और लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, चाबी और चेक वितरित किए.

स्वतंत्र देव का अखिलेश पर निशाना- हज हाउस बनाने वाले विश्वनाथ कॉरिडोर को अपना काम बता रहे

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT