UP चुनाव फेज 3: वोट डालने के बाद अखिलेश यादव ने बताया इस बार कैसा रहेगा BJP का हाल

अमित तिवारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए रविवार, 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों वोटिंग चल रही है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. इस बीच समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जसवंत नगर विधानसभा सीट पर अपना वोट डाल दिया है. बता दें कि अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से खुद चुनाव मैदान में हैं, जबकि जसवंत नगर सीट से उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव चुनाव लड़ रहे हैं.

वोट डालने की तस्वीर ट्विटर पर शेयर पर अखिलेश ने कहा, “जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा. तीसरे चरण में भी ऐतिहासिक मतदान करें!”

वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में एसपी चीफ ने कहा,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

“मुझे उम्मीद है इस चुनाव के बाद परिवर्तन आएगा और बदलाव होगा. बीजेपी वहीं पहुंच जाएगी, जहां पर पिछली विधानसभा में संख्या थी. न किसानों की आय दोगुनी हुई, न नौजवानों को रोजगार मिला. इसका जवाब बीजेपी के पास नहीं है और क्योंकि बीजेपी जवाब नहीं दे सकती है, इसलिए उनकी भाषा बदली हुई है.”

अखिलेश यादव

एसपी अध्यक्ष अखिलेश ने कहा, “मुख्यमंत्री कहते हैं मैं 24 घंटे काम करता हूं. आखिर 11 लाख नौकरियां क्यों खाली हैं? सरकारी पद क्यों खाली हैं. सबसे ज्यादा महिलाएं और बेटियां उत्तर प्रदेश में है असुरक्षित हैं.”

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि इस दौरान अखिलेश यादव के साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव और बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव मौजूद रहे.

गौरतलब है कि साल 2017 में बीजेपी ने तीसरे चरण की 59 सीट में से कुल 49 सीट जीती थी, जबकि एसपी को सिर्फ नौ सीट से संतोष करना पड़ा था. कांग्रेस को एक सीट मिली थी, जबकि बहुजन समाज पार्टी को एक भी सीट नहीं मिल सकी थी.

यूपी चुनाव: मुलायम के पैर छूकर निकले शिवपाल यादव, पोलिंग बूथ से किया बड़ा दावा

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT