UP चुनाव: SP प्रत्याशी बोले- सूर्य प्रताप शाही को 4 बार हराया, पांचवी बार हराने जा रहा हूं

राम प्रताप सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण के लिए गुरुवार, 3 मार्च को वोटिंग चल रही है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. बता दें कि राज्य के कृषि मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार सूर्य प्रताप शाही का देवरिया जिले की पथरदेवा सीट पर अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी और एसपी के उम्मीदवार ब्रह्माशंकर त्रिपाठी से मुकाबला है. इस बीच वोट डालने पहुंचे ब्रह्माशंकर त्रिपाठी और सूर्य प्रताप शाही से यूपी तक ने खास बातचीत की है.

सूर्य प्रताप शाही को लेकर एसपी उम्मीदवार ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने कहा,

“4 बार हरा चुका हूं, पांचवी बार हराने जा रहा हूं. जनता महंगाई से, बेरोजगारी से, पुलिस उत्पीड़न से एक दम तबाह हो चुकी है. जहां तक बीजेपी ने कहा था कि फसल का दाम दोगुना होगा, किसान आज बेहाल हो चुका है, दोगुना का क्या हुआ, आधा हो चुका है.”

ब्रह्माशंकर त्रिपाठी

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं, सूर्य प्रताप शाही ने कहा, “मेरे क्षेत्र की जनता हमेशा हमारे साथ रही है और इस बार भी मेरे साथ रहेगी. लोग सुशासन और विकास के लिए आकर मतदान करें, ये मैं उनसे अपील करना चाहता हूं.”

आपको बता दें कि छठे चरण में अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया में मतदान चल रहा है. इस चरण में 66 महिलाओं समेत कुल 676 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा.

पिछली बार 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के छठे चरण की इन 57 सीट में 46 सीट भारतीय जनता पार्टी और दो सीट उसके सहयोगी दलों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने जीती थीं. हालांकि एसबीएसपी इस बार समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है.

ADVERTISEMENT

UP चुनाव: कौन से मुद्दे अहम, किसकी बनती दिख रही सरकार? जानिए वरिष्ठ पत्रकारों की राय

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT