PM मोदी बोले- ‘कबीर जी परिवारवादियों के लिए कह गए थे- दुर्बल को न सताइए, जाकी मोटी हाय’
उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 27 फरवरी को बस्ती में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 27 फरवरी को बस्ती में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने ‘परिवारवाद’ के मुद्दे पर विपक्ष को जमकर निशाने पर लिया.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, “आज 5वें चरण का मतदान हो रहा है. आज का मतदान यूपी में बीजेपी-एनडीए की प्रचंड बहुमत वाली सरकार पर एक और ठप्पा लगाने वाला है. यूपी को दंगामुक्त बनाए रखने के लिए, यूपी को गुंडामुक्त बनाए रखने के लिए, यूपी के विकास के लिए, लोगों का भरपूर आशीर्वाद हमें मिल रहा है.”
पीएम मोदी ने कहा,
“हमें हर हाल में अपनी सेनाओं को आधुनिक बनाना होगा. देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खुद को खपाना होगा. ये काम घोर परिवारवादी, घोर स्वार्थी कभी नहीं कर सकते. जिन लोगों का इतिहास रक्षा सौदों में कमीशन खाने का रहा हो, वो परिवारवादी देश को मजबूत नहीं कर सकते. जो लोग देश की सेनाओं की जरूरत को हमेशा नजरअंदाज करते रहे, वो परिवारवादी देश को मजबूत नहीं कर सकते. जिन लोगों का दिल, देश में बम धमाके करने वाले आतंकियों के लिए धड़कता है, वो कभी देश को सशक्त नहीं बनाएंगे.”
नरेंद्र मोदी
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी ने कहा, “देश तभी ताकतवर होगा, जब देश के राज्य ताकतवर होंगे, जब उत्तर प्रदेश ताकतवर होगा, लेकिन घोर परिवारवादियों का तो एक ही फॉर्मूला है- पैसा परिवार की तिजोरी में, कानून जेब में और जनता इनके पैरों पर.”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कबीर जी घोर परिवारवादियों के लिए बहुत पहले कह गए थे. दुर्बल को न सताइए, जाकी मोटी हाय. गरीब की इसी हाय ने 2014 में इन्हें झटक दिया, 2017 में पटक दिया, 2019 में साफ कर दिया. अब 2022 में तो इन्हें अपनी ही सीट बचाने के लाले पड़ गए हैं.”
उन्होंने कहा,
-
“पहले की सरकारों की जो नीतियां थीं, उन्होंने विदेश से सामान मंगाने पर ही जोर दिया. इन लोगों को भारत का दूसरे देशों पर निर्भर बने रहना अच्छा लगता है. उन्हें एक ही बात नजर आती है- कमीशन और कट, इसलिए ये लोग कभी आत्मनिर्भर भारत की बात ही नहीं करते हैं.”
ADVERTISEMENT
“घोर परिवारवादियों ने दशकों तक हमारी सेना को पूरी तरह विदेशों पर निर्भर रखा. भारत के रक्षा उद्योग को बर्बाद कर दिया, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में ही बहुत बड़ा डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है.”
“पहले ये लोग गन्ने से सिर्फ चीनी बनवाते रहे और नीतियां ऐसी बनाईं कि चीनी मिलें और गन्ना किसानों, दोनों को सरकार की दया पर जीने के लिए मजबूर कर दिया. हमारी सरकार गन्ना किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए इथेनॉल प्लांट का बहुत बड़ा नेटवर्क तैयार कर रही है.”
ADVERTISEMENT
“कमीशन के लिए जीने वाले परिवारवादी किसानहित और राष्ट्रहित के कदम नहीं उठा सकते. ये किसी जाति के नहीं होते, ये किसी समाज के नहीं होते. इनके लिए अपना स्वार्थ सबसे बड़ा है.”
“2017 में जिन्हें साथ लेकर घूमते थे, 2019 में उनका साथ छोड़कर दूसरों का साथ ले लिया. फिर उनका साथ छोड़ दिया, 2022 में नए साथी लेकर आ गए. जो अपने साथियों को छोड़ देते हैं, वो आपका साथ देंगे क्या?”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र पर चलते हुए हर गरीब को सशक्त कर रही है. ‘जाति धर्म से ऊपर उठकर, बढ़ाया है सम्मान, सबसे पहले गरीब कल्याण’. इसी भावना के साथ हम काम कर रहे हैं.”
इसके अलावा पीएम ने कहा,
-
“बस्ती समेत ये पूरा क्षेत्र जो कभी फैक्ट्रियों-मिलों के लिए जाना जाता था, उन पर ताले इन्होंने ही लगवाए. गन्ना किसानों, बुनकरों को भी इन घोर परिवारवादियों ने बेहाल कर दिया था. योगी जी की सरकार ने मुंडेरवा-पिपराइच चीनी मिल का तोहफा दिया है.”
-
“आज चंद्रशेखर आजाद जी के बलिदान दिवस पर देश अपने सपूत को याद कर रहा है. कल बालाकोट एयर स्ट्राइक के तीन साल पूरे होने पर देश ने अपने वायुसेना के पराक्रम को भी याद किया. हमारे शूरवीरों ने देश को चुनौती देने वालों को उनके घर में ही घुसकर मारा था.”
-
“इस समय जो वैश्विक हालात हैं, उस पर प्रत्येक भारतीय की नजर है. भारत ने हमेशा अपने एक-एक नागरिक के जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. जहां भी संकट आया, हमने अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है.”
-
“ऑपरेशन गंगा चलाकर हम यूक्रेन से भी हजारों भारतीयों को वापस ला रहे हैं. हमारे जो बेटे-बेटी अभी भी वहां हैं उन्हें पूरी सुरक्षा के साथ अपने घर पहुंचाने के लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है.”
-
“आज का ये दौर भारत को, हर भारतवासी को एक बहुत बड़ा संदेश दे रहा है. ये समय भारत को ज्यादा से ज्यादा ताकतवर, भारत को आत्मनिर्भर बनाने का है. ये समय जात-पात से ऊपर उठकर, छोटी से छोटी बातों से ऊपर उठकर, राष्ट्र के साथ खड़े होने का समय है.”
UP चुनाव: अमेठी में PM मोदी बोले- ‘BJP पिता एंड संस की प्राइवेट पार्टी नहीं’
ADVERTISEMENT