राजभर ने बताया, क्यों मिले थे दयाशंकर सिंह से, दावा- इन सीटों पर नहीं खुलेगा BJP का खाता

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने BJP को लेकर कई बड़े दावे किए हैं. राजभर ने पिछले दिनों BJP नेता और जॉइनिंग कमेटी के सदस्य दयाशंकर सिंह से हुई मुलाकात के पीछे की कहानी बताई है. राजभर ने दावा किया है कि दयाशंकर सिंह उनसे टिकट मांगने आए थे.

सोमवार, 10 जनवरी को ‘पंचायत आजतक उत्तर प्रदेश’ कार्यक्रम में बोलते हुए राजभर ने कुछ जिलों का नाम गिना यह भी दावा किया कि यहां से BJP का खाता भी नहीं खुलेगा. राजभर ने कहा कि, ‘उत्तर प्रदेश में BJP 50 सीट जीत जाए यही बहुत है. बलिया, मऊ, आज़मगढ़, ग़ाज़ीपुर में BJP का खाता नहीं खुलेगा. बनारस में हम 6 सीट जीत रहे हैं.’

एसबीएसपी मुखिया ने कहा,

“BJP से हर वर्ग दुखी है. भाजपा वाले महंगाई पर कहते हैं कि विदेश से आ रही है. सांड़ लोगों को मार रहे हैं. 75 साल में सबसे अधिक बेरोजगारी इनकी सरकार में है. BJP सरकार में शिक्षक भर्ती में आरक्षण का हक मारा गया.दुनिया मे झूठ बोलने, धोखा देने वाले, दलितों का हक़ मारने वाले नेता BJP में हैं.”

ओम प्रकाश राजभर

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

क्या राजभर मुख्तार अंसारी के शूटर हैं?

कार्यक्रम के दौरान राजभर से सवाल पूछा गया कि BJP नेता अनिल राजभर उन्हें मुख्तार अंसारी का शूटर बताते हैं? इस सवाल के जवाब में राजभर ने कहा कि ऐसा है तो वह मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं कराते. 

राजभर नेता तो BJP समेत दूसरे दलों में भी है, इस सवाल के जवाब में राजभर ने कहा कि ‘बाकी राजभर नेता लोडर हैं. मालिक की मर्जी से करते हैं काम. पिछड़े दलित के लिए आवाज़ नहीं उठा पाते.’

ADVERTISEMENT

UP चुनाव 2022: क्या अभी भी ओम प्रकाश राजभर को मनाने में लगी है BJP?

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT