UP चुनाव: मतदान वाले दिन वाराणसी की मुस्लिम लड़कियों ने योगी सरकार को लेकर क्या कहा? जानिए
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण के तहत सोमवार, 7 मार्च को 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है.…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण के तहत सोमवार, 7 मार्च को 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है. गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मुस्लिम महिलाएं बीजेपी को समर्थन दे रही हैं. इस बीच सोमवार को मतदान वाले दिन यूपी तक ने पीएम मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी स्थित आदमपुर की मुस्लिम लड़कियों से उनका मूड जानने की कोशिश की.
नगमा परवीन नामक मुस्लिम लड़की ने कहा, “मेरा पहला मुद्दा है बेरोजगारी का, जिस हिसाब से महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है, उस हिसाब से तो ये सरकार बिलकुल भी ठीक नहीं है. जो मंच पर खड़े होकर धर्म के नाम पर वोट मांगेगा, उसे कभी नहीं दिया जाएगा. हमारा देश धर्म नहीं, विकास और शिक्षा के नाम पर चलता है. हिंदू-मुस्लिम को लेकर क्या करना है?
वहीं, सीमा बानो ने कहा, “जबसे ये सरकार आई है, इसने अभी तक किसी को भी रोजगार नहीं दिया है. सरकार बदलेगी तो हो सकता है, बेरोजगारी दूर हो.”
महिला सुरक्षा के सवाल पर नगमा ने कहा, “मुझे तो पांच साल में नहीं दिखा कि महिला सुरक्षित है. कौन सा ऐसा शहर है, जहां रेप नहीं होता रोज. ये गुंडा राज है और कुछ नहीं. हम सरकार बदलने को तैयार हैं, हमें योगी सरकार नहीं चाहिए.”
एक और मुस्लिम महिला रिजवाना अंजुम ने कहा, “हिजाब और भगवा का मुद्दा इनके ही राज में क्यों उठा? मर्यादा पुरुषोत्तोम श्री राम को पढ़ा गया है, वो तो नहीं कहते कि दंगे फैलाओ. हम जहां हिजाब में पहुंचते हैं, वहां घेर लिया जाता है और घेर के जय श्री राम, जय श्री राम के नारे लगाए जाते हैं. ये समझ ही नहीं आ रहा है क्या चल रहा है. ये सरकार तो नहीं चाहिए, भले ही कोई आए.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि सातवें चरण में वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर जिलों में मतदान हो रहा है.
SP पर निशाना साध आशीष पटेल का आरोप- जौनपुर के पोलिंग बूथ पर किसी ने EVM में डाला फेवीक्विक
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT