CM योगी बोले- ‘गोरखपुर में माफियावादियों और घोर परिवारवादियों की हार सुनिश्चित’
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार, 1 मार्च को गोरखपुर के पिपराइच में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार, 1 मार्च को गोरखपुर के पिपराइच में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी (एसपी) समेत अन्य विपक्षी पार्टियों को जमकर निशाने पर लिया.
जनसभा के बाद सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा,
“जनपद गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र में भी ‘राष्ट्रवाद’ की प्रचंड लहर चल रही है. यहां माफियावादियों और घोर परिवारवादियों की हार सुनिश्चित है. पिपराइच वासियों के अथाह समर्थन से यहां के हर बूथ पर खिलेगा कमल का फूल…धन्यवाद पिपराइच वासियों!”
योगी आदित्यनाथ
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पिपराइच में सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा, “मैं जैसे ही यहां आया मेरी नजर यहां पर रखे जेसीबी और बुल्डोजर पर पड़ी. ये बुल्डोजर का इस्तेमाल गरीबों के लिए सड़क बनाने के साथ-साथ पेशेवर माफियाओं द्वारा कमाई गई अवैध कमाई से शासन के खजाने को भरने के लिए हम लोग करते हैं.”
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने कहा,
“एक तरफ बीजेपी आप सब को सुरक्षा, विकास और शासन से जोड़ने वाली पार्टी है और दूसरी तरफ वे लोग हैं जो गरीबों का अन्न हड़प जाते थे, नौजवानों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते थे और विकास की योजनाओं पर डकैती डालते थे.”
योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने कहा, “बिजली पहले चेहरा देखकर आती थी. बिजली की भी जाति और मजहब हुआ करता था, अब तो नहीं है न? आज सबको पर्याप्त बिजली है.”
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यहां पर गोरखपुर शहर से भी लोग आए हैं कि नहीं आए हैं? तो जो लोग गोरखपुर शहर से आए हैं, कमल के निशान पर वो लोग मुझे भी वोट दे देंगे. हम लोगों ने जो कहा सो कर दिखाया.”
सीएम योगी ने कहा,
-
“हमारी पूरी पीढ़ी का उद्धार हो गया है कि हम लोगों के रहते भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है.”
-
“गरीब को राशन मिल रहा है, गरीब को बिजली मिल रही है, रसोई गैस का सिलिंडर मिल रहा है, कन्याओं की शादी के लिए अलग से अनुदान मिल रहा है.”
-
“दमदार सरकार तब होगी जब गोरखपुर की 9 की 9 सीट बीजेपी जीतेगी.”
-
“बुल्डोजर की कार्रवाई लगातार चलनी चाहिए न, सभी लोग सहमत हैं?
UP चुनाव: जब हेलिकॉप्टर से इशारा कर योगी बोले- ‘वहां देखो बुल्डोजर खड़े हैं, मेरी सभा में’
ADVERTISEMENT