उत्तर प्रदेश में BJP में नेतृत्व का संकट, योगी ‘मठ’ भेज दिए गए: CM भूपेश बघेल

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को मथुरा में कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं के पार्टी छोड़ने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व पर सवाल खड़े हो गए हैं और संभवत: इसीलिए उनकी पार्टी ने उन्हें ‘‘उनके मठ वापस भेज दिया है.’’ आपको बता दें कि बघेल ने राज्य विधानसभा चुनाव में गोरखुपर सीट से योगी को उम्मीदवार बनाए जाने का जिक्र करते हुए यह बात की.

दरअसल, सीएम बघेल मथुरा विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप माथुर के समर्थन में प्रचार करने के लिए यहां आए थे. उन्होंने वृन्दावन स्थित बांकेबिहारी मंदिर जाकर कांग्रेस की जीत की कामना की.

बघेल ने संवाददाताओं से कहा,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

“बीजेपी और समाजवादी पार्टी (एसपी) जहां अपने लिए वोट मांग रही हैं, वहीं कांग्रेस जनता की समस्याएं सुलझाने और पार्टी नेतृत्व कि ओर से घोषित योजनाओं और कार्यक्रमों को लागू कराने के लिए वोट मांग रही है.”

भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने दावा किया, ‘‘इन दिनों बीजेपी की हालत बहुत खराब है. वहां चुनाव का नेतृत्व करने को लेकर संकट पैदा हो गया है.’’ उन्होंने कहा कि पांच साल तक राज्य मंत्रिमंडल में रहे नेता बीजेपी छोड़कर जा रहे हैं और कई अन्य विधायक भी पार्टी छोड़ रहे हैं.

बघेल ने कहा कि ऐसे में बीजेपी में नेतृत्व का संकट खड़ा हो गया है और इसलिए योगी आदित्यनाथ को उनकी पार्टी ने ‘‘वापस उनके मठ (गोरखपुर) भेज दिया है.’’

ADVERTISEMENT

नोएडा में चुनाव प्रचार के दौरान कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों के उल्लंघन के कारण बघेल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग भी पार्टी देखकर कार्रवाई कर रहा है, जबकि उसे निष्पक्ष दिखना चाहिए. बीजेपी के नेताओं की ओर से रैली निकालने पर कार्रवाई नहीं हो रही. यह गलत है.’’

CM योगी की आपत्तिजनक फोटो बनाकर वायरल करने वाला 17 साल का नाबालिग गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT