मायावती ने ‘मुस्लिम-ब्राह्मण’ का जिक्र कर योगी सरकार पर बोला हमला, अखिलेश को भी घेरा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सोमवार, 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. बता दें कि दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का शनिवार अंतिम दिन है. इस चरण के प्रचार में राजनीतिक दलों ने अपनी ओर से पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को औरैया जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

बीएसपी चीफ मायावती ने भारतीय जानता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोलते हुए कहा, “यूपी में बीजेपी की कार्यशैली अधिकांश जातिवादी, पूंजीवादी और आरएसएस के एजेंडे को ही लागू करने पर टिकी रही है. प्रदेश में अपराध भी काफी ज्यादा बढ़ा है, खासकर दलित और महिलाएं आदि इस सरकार में कतई भी सुरक्षित नहीं रहे हैं.

मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा, “मुस्लिम और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोगों के साथ बीजेपी की सरकार में अधिकांश यहां पक्षपात वाला रवैया ही अपनाया गया है. मुस्लिम समाज इस सरकार में सबसे ज्यादा दुखी रहा है. बीजेपी सरकार में ब्राह्मण समाज भी हर मामले में अपने आप को काफी ज्यादा उपेक्षित महसूस करता रहा है.”

बेरोजगारी के मुद्दे पर मायावती ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बीएसपी चीफ मायावती ने कहा, “बेरोजगार नौजवानों को यह बताना चाहती हूं कि जब चार बार मेरे नेतृत्व में सरकार बनी तो आप लोगों को बड़े पैमाने पर रोजी-रोटी के साधन मिले, लेकिन उसके बाद से से आपकी उपेक्षा की गई. जब बीएसपी की सरकार बन जाएगी तो बेरोजगार युवाओं को रोजी-रोटी के साधन जरूर दिए जाएंगे, यह भी मैं आपको विश्वास दिलाना चाहती हूं.”

एसपी पर हमला बोलते हुए बीएसपी सुप्रीमो ने कहा,

ADVERTISEMENT

“समाजवादी पार्टी (एसपी) की सरकार में यूपी में गुंडों, माफियाओं अराजक तत्वों, सरेआम लूट-खसोट करने और दंगे फसाद आदि कराने वालों का ही राज रहा है. एसपी की सरकार में यहां हमेशा से ही तनाव की स्थिति बनी रही है. प्रदेश में विकास के कार्य भी ज्यादातर यहां एक विशेष क्षेत्र और विशेष समुदाय के लोगों तक सीमित होकर रह गए हैं.”

मायावती

मायावती ने अखिलेश को लिया निशाने पर

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा, “श्री अखिलेश यादव की एसपी सरकार में प्रदेश में एससी-एसटी का सरकारी क्षेत्रों में आरक्षण खत्म कर दिया गया था, जिसकी व्यवस्था पहली बार बीएसपी की सरकार में ही की गई थी.”

ADVERTISEMENT

उन्नाव कांड का जिक्र करते हुए मायावती ने कहा, “मेरी सरकार में उन्नाव की तरह हमारे दलित वर्ग की बहन-बेटियों को दो-दो महीने उनकी हत्या करके गड्ढे में नहीं दफनाने दिया जाएगा. मेरी सरकार में गुंडों और माफियों की जेल के बाहर नहीं जेल के अंदर ही सही जगह होती है.”

इसके अलावा मायावती ने कहा,

  • “बीएसपी की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू किया जाएगा.”

  • “सभी विरोधी पार्टियों के हथकंडों से सावधान रहना है. विरोधी पार्टियां अपने पक्ष में हवा बनाने के लिए ओपिनियन पोल का सहारा लेती हैं, उससे गुमराह नहीं होना है.”

  • “बीएसपी किसी भी चुनाव में अपना कोई भी चुनावी घोषणा पत्र जारी नहीं करती है. बीएसपी कहने कम और कार्य करके दिखाने में ज्यादा विश्वास करती है.”

  • “आपके जोश को देखकर ऐसा लग रहा है कि आप लोग इस बार अपनी पार्टी को जरूर सत्ता में लाएंगे और अपनी बहनजी को पांचवी बार यूपी का सीएम बनाएंगे.”

  • “हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है.”

हिजाब विवाद: मायावती बोलीं- ‘इसे तूल देकर साम्प्रदायिक सौहार्द को आघात पहुंचाया जा रहा’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT