यूपी की इस सीट पर पहली बार मिली BJP को जीत, सपा का गढ़ इस बार यूं फिसला हाथ से
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आ चुके हैं. इनमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गठबंधन को प्रचंड जीत जीत हासिल हुई है. बीजेपी गठबंधन…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आ चुके हैं. इनमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गठबंधन को प्रचंड जीत जीत हासिल हुई है. बीजेपी गठबंधन को 273 जबकि समाजवादी पार्टी (एसपी) के गठबंधन को 125 सीटें मिली हैं. वहीं, प्रदेश में एक सीट ऐसी भी है, जिस पर बीजेपी की पहली बार जीत हुई है. आपको बता दें कि देवरिया जिले की भाटपार रानी सीट को जीतकर बीजेपी ने यहां एक नया इतिहास रचा है.
भाटपार रानी एक ऐसी सीट थी, जो बीजेपी आज तक नहीं जीत पाई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता में वे सभी सीटें थीं, जिनपर पिछली बार बीजेपी जीत का स्वाद नहीं चख सकी थी. बता दें कि बीजेपी ने आश्चर्यजनक रूप से पिछले कई चुनाव हार चुके सभाकुंवर कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया था. सभा कुंवर कुशवाहा ने पांच बार से लगातार एक ही परिवार के कब्जे में रहने वाली सीट भाटपाररानी में पहली बार कमल खिलाकर इतिहास रच दिया.
सभाकुंवर कुशवाहा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एसपी प्रत्याशी डॉ. आशुतोष उपाध्याय बबलू को 18084 मतों के अंतर से हराया है.
गौरतलब है कि 2017 में यहां बीजेपी ने सलेमपुर से बीजेपी सांसद रविंद्र कुशवाहा के छोटे भाई को उम्मीदवार बनाया था और वह दूसरे स्थान पर रहे थे. मगर इस बार बीएसपी से बीजेपी में शामिल हुए सभा कुंवर को उम्मीदवार बनाया और उनकी जीत के साथ ही बीजेपी ने अब यहां एक नया इतिहास रचा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बांदा: बीजेपी ने भगवा परचम लहराकर 3 सीटें जीतीं, एसपी को मिली एक
ADVERTISEMENT