UP चुनाव: डिजिटल मुकाबले को बीजेपी तैयार! आज PM मोदी की वर्चुअल रैली से होगा आगाज
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जहां एक…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जहां एक ओर जमीन पर अपने सभी शीर्ष नेताओं को उतार दिया है, वहीं अब पार्टी वर्चुअल रैली के लिए भी तैयार है. बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘जन चौपाल रैली’ को संबोधित करेंगे. बीजेपी की यह पहली वर्चुअल रैली होगी, जिसके जरिए पीएम मोदी 5 जिलों में लोगों को संबोधित कर अपने वर्चुअल प्रचार अभियान का आगाज करेंगे. इस वर्चुअल रैली में पीएम मोदी दिल्ली से, तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा से शामिल होंगे.
पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा,
“यूपी के लोगों ने आज की वर्चुअल रैली के लिए जिस प्रकार का उत्साह दिखाया है, वो राज्य के विकास के लिए उनकी प्रतिबद्धता को जाहिर करता है. दोपहर 1.30 बजे होने वाली इस रैली में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत और गौतमबुद्ध नगर के मतदाताओं को संबोधित करने का सुअवसर मिलेगा.”
नरेंद्र मोदी
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यूपी के लोगों ने आज की वर्चुअल रैली के लिए जिस प्रकार का उत्साह दिखाया है, वो राज्य के विकास के लिए उनकी प्रतिबद्धता को जाहिर करता है। दोपहर 1.30 बजे होने वाली इस रैली में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत और गौतमबुद्ध नगर के मतदाताओं को संबोधित करने का सुअवसर मिलेगा। pic.twitter.com/jksov74DYM
— Narendra Modi (@narendramodi) January 31, 2022
इस बार बीजेपी ने चुनाव आयोग के निर्देशों पर डिजिटल प्रचार अभियान को धार दी है. इसमें वर्चुअल रैलियां भी शामिल हैं. इसके लिए लखनऊ में खास वर्चुअल रैली स्टूडियो भी तैयार किया गया है. आगामी विधानसभा चुनाव पश्चिमी यूपी से शुरू हो रहा है, इसलिए प्रथम चरण के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत और गौतमबुद्ध नगर जिलों के वोटरों को संबोधित किया जाएगा. इस रैली का प्रसारण इन जिलों की 21 विधानसभाओं में होगा. पीएम की ‘जन चौपाल रैली’ को 98 स्थानों पर देखने की व्यवस्था की गई है.
एक अनुमान के मुताबिक, लगभग 49 हजार लोग इस वर्चुअल रैली को सुनेंगे. खास बात ये भी है कि रैली के जरिए पीएम मोदी का संबोधन पार्टी के 7878 बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुख के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी भी सुनेंगे.
संबंधित विधानसभाओं के कई लाख स्मार्ट फोन धारकों को मिलेगा रैली का लिंक
ADVERTISEMENT
इन पांचो जिलों के स्मार्ट फोन धारकों को भी एक लिंक भेजा जाएगा, जिससे वहां के लोग भी इस रैली से जुड़ सकेंगे. इसके लिए भी पार्टी ने पूरा डेटा तैयार कर किया है. इस रैली में आगरा से सीएम योगी आदित्यनाथ और लखनऊ से डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा जुड़ेंगे.
ADVERTISEMENT
रविवार, 30 जनवरी को यूपी बीजेपी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने स्टूडियो के निरीक्षण के साथ ही पीएम की वर्चुअल रैली की समीक्षा भी की. पिछले 3 चुनाव में बीजेपी ने डिजिटल टेक्नोलॉजी का जम कर प्रयोग किया है. इस बार चुनाव आयोग के निर्देश की वजह से डिजिटल प्रचार पर जोर है और सभी दलों के लिए ये बाध्यकारी भी है. ऐसे में पार्टी कई नए प्रयोग करके इस माध्यम में भी सियासी विरोधियों से आगे रहना चाहती हैं.
क्या है स्टूडियो की खासियत?
आपको बता दें कि इस स्टूडियो में क्रोमा के जरिए किसी के संबोधन में पीछे पर्दे पर अलग-अलग दृश्यों को भी दिखाया जा सकता है. अलग-अलग स्थान पर बैठे नेताओं को लोग एक ही रैली में सुन सकें, इसके लिए 3D स्टूडियो मिक्स का प्रयोग किया जाएगा. इसके अलावा इस बार बीजेपी ने पन्ना प्रमुखों को जोड़ने के लिए और वोटिंग के दिन उनसे रुझान पता करने के लिए एक टूल भी डेवलप किया है, जिससे पार्टी को हर बूथ की जानकारी हो सकेगी. यूपी बीजेपी के IT विभाग के प्रमुख कामेश्वर मिश्रा और उनकी टीम ने इसपर लंबे समय तक काम किया है.
यूपी बीजेपी ने यूं तो पिछले कई चुनावों में डिजिटल तकनीक का प्रयोग किया है पर इसकी असली परख कोरोना के संकटकाल के दौरान पार्टी की ओर से चलाए गए ‘सेवा ही संगठन’ अभियान में हुई थी. इस अभियान के लिए पार्टी के लखनऊ स्थित मुख्यालय से ही न सिर्फ रोज कई-कई विडियो कॉन्फ्रेंसिंग होती थीं, बल्कि 3 रैलियां भी हुई थीं जिनको पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और नरेंद्र सिंह तोमर ने संबोधित किया था.
बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है नागरिकों की जासूसी: प्रियंका गांधी
ADVERTISEMENT