UP चुनाव 2022: अब अवतार सिंह भड़ाना ने कहा- जेवर सीट से लड़ेंगे चुनाव
कोरोना वायरस संक्रमित होने की वजह से नामांकन वापस लेने की अटकलों के बीच गुर्जर नेता अवतार सिंह भड़ाना ने गुरुवार को घोषणा की कि…
ADVERTISEMENT
कोरोना वायरस संक्रमित होने की वजह से नामांकन वापस लेने की अटकलों के बीच गुर्जर नेता अवतार सिंह भड़ाना ने गुरुवार को घोषणा की कि वह राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के उम्मीदवार के रूप में जेवर से उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.
पार्टी सूत्रों ने गुरुवार को दिन में कहा था कि भड़ाना अपना नामांकन वापस ले लेंगे और शुक्रवार को नए उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी. मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से मौजूदा विधायक भड़ाना हाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़कर आरएलडी में शामिल हो गए थे. आरएलडी, समाजवादी पार्टी (एसपी) के साथ गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ रही है.
इस सप्ताह की शुरुआत में 64 वर्षीय गुर्जर नेता ने जेवर से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, जहां उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 10 फरवरी को मतदान होना है.
भड़ाना ने गुरुवार देर रात ट्वीट किया,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
“सेहत खराब थी और कोविड-19 के शुरुआती लक्षण दिखाई दिए थे. आरटी-पीसीआर जांच में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई. मेरे परिवार रूपी जेवर विधानसभा के लोगों को निराश होने की जरूरत नहीं है. मैं आपका अपना हूं, आपके मान-सम्मान के लिए गठबंधन प्रत्याशी के रूप में ही चुनाव लडूंगा.”
अवतार सिंह भड़ाना
तबियत खराब होने की वजह से कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखाई दिए थे। RTPCR जांच में कोरोना के लक्षण नहीं है। मेरे परिवार रूपी जेवर विधानसभा के लोगों को निराश होने की जरूरत नहीं है। मैं आपका अपना हूं आपके मान-सम्मान के लिए चुनाव गठबंधन प्रत्याशी के रूप में ही लड़ूंगा। #लड़ेंगे_जीतेंगे pic.twitter.com/cebOIvxonQ
— Avtar Singh Bhadana (@AvtarBhadanaMP) January 21, 2022
इससे पहले आरएलडी के एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा था, “भड़ाना ने आरएलडी आलाकमान को सूचित किया है कि वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे क्योंकि वह इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.”
ADVERTISEMENT
बता दें कि वर्तमान में जेवर विधानसभा सीट से बीजेपी के धीरेंद्र सिंह प्रतिनिधित्व करते हैं. हरियाणा के मूल निवासी भड़ाना पहले कांग्रेस में भी रहे हैं और चार बार लोकसभा सांसद रहे हैं.
गोरखपुर से योगी की जीत जरूरी क्यों बता रहे टिकैत, SP-RLD को दिया समर्थन? जानें क्या बोले
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT