कहना एक दीवाना हमारे सामने आया था, उसपर 4-4 गोलियां चलाई गई थीं: ओवैसी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी सूबे के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. बता दें कि…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी सूबे के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. बता दें कि ओवैसी अपनी चुनावी जनसभाओं में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लेकर अन्य सियासी दलों पर वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इस बीच एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, “अगर आप मजबूरी में वोट देंगे तो फिर आपको डराकर रखा जाएगा…इसलिए आपसे अपील है कि मजबूती के लिए वोट दीजिए.”
AIMIM चीफ ने अपने संबोधन में कहा है,
“जब तुम इस दुनिया में आए हो अपनी मां की कोख से…अगर कोई तुमसे कहेगा कि तुम मर जाओगे तो कहना कि तू खुदा है? कहना एक दीवाना हमारे सामने आया था, उसपर 4-4 गोलियां चलाई गई थीं 6 फीट से तब भी एक गोली उसके बाल को नहीं लगी, तो कहां से मौत आएगी?
असदुद्दीन ओवैसी
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले हापुड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या नौ पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर गोलियां चलाई गयी थीं. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसके अलावा ओवैसी ने कहा है, “अगर आप मजबूरी में वोट देंगे तो फिर आपको डराकर रखा जाएगा. कोई एसपी, बीएसपी कांग्रेस वाला आकर बोलेगा बीजेपी, तो आपको मजबूरी में वोट देना होगा. अगर कोई आपको डराएगा बोलेगा बीजेपी, मोदी, योगी तो आप कहना अगर मैं किसी का मजबूर हूं तो अल्लाह का हूं, इंसान का नहीं हूं. आप लोग मजबूरी में वोट मत दीजिए, मजबूती के लिए दीजिए.”
AIMIM चीफ ने आगे कहा, “जब आप मजबूती के लिए वोट देंगे, तो हर समाज का इंसाफ होगा, गरीब को हक मिलेगा, बच्चों को शिक्षा मिलेगी. आपने तीस सालों में सिर्फ मजबूती की हालत में वोट दिया है…अगर आप सिर्फ मजबूरी के नाम पर वोट करेंगे तो आपके बच्चे और बेटियों को शिक्षा नहीं मिलेगी, रोजगार नहीं मिलेगा, जमीन नहीं मिलेगी, इसलिए आपसे अपील है कि मजबूती के लिए वोट दीजिए.”
’12वीं के बाद इंटर’, ओवैसी का शाह पर तंज, ‘क्या होम मिनिस्टर हैं भाई, वाह मोदी जी वाह’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT