अन्न संकल्प लेकर अखिलेश ने किए ये बड़े वादे, बोले- किसानों पर अन्याय करने वालों को हराएंगे
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान अखिलेश…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान अखिलेश के साथ तेजिंदर विर्क नामक शख्स मौजूद रहे, जिन्हें लखीमपुर खीरी हिंसा कांड में चोटें आई थीं. अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा, “कोशिश थी इन्हें (तेजिंदर विर्क) ही कुचल दिया जाए, भगवान की कृपा था कि इनकी जान बच गई.”
इस मौके पर एसपी चीफ अखिलेश यादव समेत अन्य लोगों ने हाथ में गेहूं और चावल लेकर एक संकल्प लिया. उन्होंने कहा, “हम सभी लोग संकल्प लेते हैं कि जिन्होंने किसानों पर अन्याय और अत्याचार किया, उनको हराएंगे और हटाएंगे. ये ही हमारा अन्न संकल्प है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
एसपी चीफ ने कहा,
“एसपी के मैनिफेस्टो में बहुत सी चीजें आएंगी, लेकिन आज जब अन्न संकल्प लिया है तो मेनिफेस्टो में इस बात को शामिल करेंगे कि सभी फसलों पर MSP प्रदान की जाएगी. गन्ना किसानों को 15 दिनों में उनका भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा, इसके लिए फार्मर रिवॉल्विंग फंड बनाने का काम करेंगे, जिससे किसानों का भुगतान न रुके.”
अखिलेश यादव
ADVERTISEMENT
इसके अलावा उन्होंने कहा, “साथ ही सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी, किसानों को ब्याज मुक्त लोन, बीमा और पेंशन की भी व्यवस्था की जाएगी.”
अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी, उनके मुख्यमंत्री जगह-जगह आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. एसपी लिखित शिकायत चुनाव आयोग को करेगी. हमें उम्मीद है चुनाव आयोग इन पर सख्ती से नियमों का पालन करने का आदेश देंगे.”
ADVERTISEMENT
एसपी नेता और मुलायम सिंह यादव की बहु अपर्णा यादव की बीजेपी में आने की अटकलों को लेकर अखिलेश ने कहा, “बीजेपी वालों को हमारे परिवार की हमसे ज्यादा चिंता है.”
इसके अलावा अखिलेश ने कहा,
-
“तीन काले कानून सरकार ने दबाव में वापिस लिए.”
-
“जिस सरकार के मंत्री के बेटे ने जीप चलाई उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई.”
-
“बीजेपी ने संकल्प पत्र पूरा नहीं किया, तारीख बदलने से वादा पूरा कैसे होगा.”
-
“चंद्रशेखर को मैंने सीटें दी थीं, वो भाई बनकर हमारा सहयोग करें.”
-
“यूपी के चुनाव के लिए षड्यंत्र और साजिश हो रहीं है.”
-
“बीजेपी को बताना चाहिए कि खजाने में पैसा बचा है कि नहीं, या सब बर्बाद कर दिया.”
सीएम योगी पर तंज कस अखिलेश बोले- ‘गोरखपुर के लिए हुई विदाई पर देता हूं बधाई’
ADVERTISEMENT