अखिलेश के नामांकन के बाद आया चाचा शिवपाल का आशीर्वाद, ‘यशस्वी भव’
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. बता दें कि समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. बता दें कि समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से अपना नामांकन भरा. अखिलेश के नामांकन दाखिल करने के बाद उनके चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने उन्हें आशीर्वाद दिया. शिवपाल ने कहा, “बाईस में आपके नेतृत्व में एसपी गठबंधन सरकार कामयाबी की नई इबारत लिखेगी.”
प्रसपा प्रुमख ने फेसबुक पोस्ट में लिखा,
“करहल से नामांकन पर प्रिय अखिलेश को बधाई और रिकॉर्ड मतों से जीत की अग्रिम शुभकामनाएं. जनता का आशीर्वाद और दुआएं आपके साथ हैं. बाईस में आपके नेतृत्व में एसपी गठबंधन सरकार कामयाबी की नई इबारत लिखेगी और गरीबों व मजलूमों के सपने को आप साकार करेंगे. यशस्वी भव.”
शिवपाल सिंह यादव
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि एसपी प्रमुख अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. अखिलेश यादव ने नामांकन फाइल करने के बाद मीडिया को दिए बयान में कहा, “मुझे उम्मीद है यहां (करहल) की जनता ऐतिहासिक परिणाम देगी…नकारात्मक राजनीति करने वालों को जनता सबक सिखाने का काम करेगी.”
वहीं, मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से सोमवार को ही केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता एसपी सिंह बघेल ने नामांकन दाखिल किया. बघेल आगरा से लोकसभा सांसद हैं. वह केंद्र सरकार में कानून और न्याय राज्य मंत्री हैं.
करहल सीट पर समाजवादी पार्टी के कोर वोट बैंक माने जाने वाले यादव मतदाताओं का दबदबा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यहां इस बिरादरी की आबादी 28 प्रतिशत है. इसके अलावा इस क्षेत्र में अनुसूचित जाति की हिस्सेदारी 16 प्रतिशत, ठाकुर की 13 प्रतिशत, ब्राह्मण की 12 प्रतिशत है और मुस्लिम मतदाता 5 प्रतिशत हैं.
ADVERTISEMENT
तस्वीरों में देखिए करहल सीट से अखिलेश यादव ने किया नामांकन, साथ में रामगोपाल भी रहे मौजूद
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT