SP जॉइन करने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार को घेरने की रणनीति का किया खुलासा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले योगी मंत्रिमंडल और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़कर कद्दावर ओबीसी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य शुक्रवार, 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी (एसपी) में शामिल हो गए. समाजवादी पार्टी जॉइन करने के बाद से स्वामी प्रसाद मौर्य जमकर बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं.

एसपी नेता ने शुक्रवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए बताया,

“रणनीति के तहत दारा सिंह चौहान 16 जनवरी को एसपी जॉइन करेंगे और हर दिन कोई नई जॉइनिंग होगी.”

स्वामी प्रसाद मौर्य

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रिमंडल से दारा सिंह चौहान ने भी इस्तीफा दिया था. राज्यपाल को भेजे लेटर में दारा सिंह ने पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की उपेक्षा का आरोप लगाया था.

शुक्रवार को कई नेताओं के एसपी में शामिल होने वाले कार्यक्रम में भारी संख्या में जुटी भीड़ की ओर से कोविड-19 के मानदंडों के उल्लंघन के मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “कार्यक्रम पार्टी कार्यालय के अंदर था और हम सभी COVID प्रोटोकॉल का पालन कर रहे थे.”

आपको बता दें कि एसपी कार्यालय में कोविड-19 के मानदंडों के उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग के निर्देश पर संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ADVERTISEMENT

एसपी में शामिल होने के बाद अपने संबोधन में बीजेपी पर को निशाने पर लेते हुए कद्दावर ओबीसी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था, मैं जिसका साथ छोड़ता हूं, उसका कहीं अता पता नहीं रहता है. बहन जी इसका जीता जागता उदाहरण हैं. वह बाबा साहब और कांशीराम के सिद्धांतों से हट गई थीं, उन्हें घमंड हो गया था.”

स्वामी प्रसाद मौर्य अपने साथ ले जाएंगे OBC वोट? क्या सोचती है BJP, क्या है उसका मेगा प्लान

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT