अखिलेश को लेकर स्वतंत्र देव बोले- ‘ये जीतकर क्या करेंगे, जिन्ना का स्टैच्यू लगाएंगे क्या?’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जिन्ना को लेकर सियासी घमासान फिलहाल थमता नहीं दिख रहा. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के यूपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लिया है.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अखिलेश यादव की ओर से 400 सीटें जीतने की संभावना जताए जाने से जुड़े एक सवाल के जवाब में स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, ”ये जीतकर क्या करेंगे, जिन्ना का स्टैच्यू लगाएंगे क्या? देश के बंटवारे की नींव रखी जिन्ना ने, आज उनकी तुलना आप सरदार पटेल से करते हैं.” स्वतंत्र देव सिंह ने यह बात एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कही, जिसका वीडियो बीजेपी उत्तर प्रदेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

बता दें कि जिन्ना को लेकर अखिलेश यादव के एक हालिया बयान के बाद बीजेपी लगातार उन पर हमलावर है.

अखिलेश ने 31 अक्टूबर को हरदोई की एक जनसभा में कहा था, ”सरदार (वल्लभ भाई) पटेल जी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था में पढ़े और बैरिस्टर बनकर आए थे. एक ही जगह पर उन्होंने पढ़ाई-लिखाई की. वो बैरिस्टर बने. उन्होंने आजादी दिलाई.”

एसपी का शासन आएगा तो गुंडई बढ़ेगीः स्वतंत्र देव

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, ”एसपी की ना कोई विचारधारा है, ना नीति है. इनका शासन आएगा तो भ्रष्टाचार और गुंडाई बढ़ेगी.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एसपी और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में से बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती कौन सी पार्टी है? इस सवाल के जवाब में यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ”बीएसपी का अपना एक वोट बैंक है, उसका जनाधार है, उसको आप माइनस नहीं कर सकते, एसपी का भी अपना एक वोट बैंक है, जनाधार है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की पहुंच समाज के सभी वर्गों में है. इसी वजह से बीजेपी मजबूत है.”

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि यह पहले से तय है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही बीजेपी चुनाव लड़ेगी.

कांग्रेस को लेकर स्वतंत्र देव ने कहा, ”कांग्रेस को सोचना पड़ेगा कि अब वंशवाद का नेतृत्व नहीं चलेगा. वंशवाद समाप्त हो रहा है. कांग्रेस को गरीबी से उठा कोई नया चेहरा ढूंढना होगा.”

ADVERTISEMENT

आम आदमी पार्टी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, ”’आप’ वाले केजरीवाल जी कहते थे कि श्रीराम मंदिर के स्थान पर शौचालय बना दिया जाए या अस्पताल बना दिया जाए. आज वो श्रीराम मंदिर आते हैं और श्री हनुमान जी के चरणों में बैठे हैं.”

जिन्ना पर बयान के बाद केशव मौर्य ने अखिलेश को दिया नया नाम, कहा- ‘अखिलेश अली जिन्ना’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT