दूसरे चरण की वोटिंग: देश संविधान से चलेगा शरियत से नहीं, 12 घंटे सोते हैं अखिलेश: CM योगी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच सोमवार, 14 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक इंटरव्यू सामने आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इस इंटरव्यू में सीएम योगी ने गजवा-ए-हिंद, हिजाब और 80/20 समेत अन्य मुद्दों पर अपनी बात रखी है. खबर में आगे पढ़िए सीएम योगी ने क्या-क्या कहा है.

सीएम योगी ने कहा है,

“मैंने 80 बनाम 20 की बात की थी. 80% BJP के साथ होंगे और 20% हमेशा विरोध करते हैं और विरोध करेंगे. हमने जाति, मत, मजहब की बात नहीं की थी. 80% वो लोग जो हमेशा प्रदेश सरकार के अच्छे कार्यों का समर्थन करते हैं और 20% वो लोग जिन्हें हमेशा विरोध करना है.”

योगी आदित्यनाथ

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अपनी ‘यूपी केरल और बंगाल बन जाएगा’ वाले बयान पर सीएम योगी ने कहा, “यूपी में पहले चरण का विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. क्या यूपी में कहीं भी कोई हिंसा की घटना हुई? पहले दंगे हुआ करते थे, अराजकता फैलती थी और गुंडागर्दी अपने चरम पर थी. क्या बंगाल में चुनाव शांतिपूर्ण हुए?”

सीएम योगी ने कहा, “पिछले बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर बर्बरता की गई थी. बूथों पर कब्जा कर लिया गया और सैकड़ों लोग मारे गए. यह सब केरल में भी हुआ. इन दोनों राज्यों में बहुत अधिक हिंसा और राजनीतिक हत्याएं हुई थीं. क्या यूपी में ऐसा हुआ?”

हिजाब विवाद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘हमारी व्यक्तिगत आस्था, हमारी स्वयं की पसंद और नापसंद को हम देश और संस्थाओं पर लागू नहीं कर सकते. क्या मैं यूपी के सभी कर्मचारियों को बोल सकता हूं कि वो भगवा धारण करें, लेकिन ड्रेस कोड स्कूलों में लागू होना चाहिए. आर्मी में क्या कोई ऐसी बात करेगा. व्यक्तिगत आस्था अपनी जगह, लेकिन देश की बात होगी तो कानून के हिसाब से होगी.’

ADVERTISEMENT

सीएम योगी ने कहा, “भारत में शरिया नहीं, संविधान चलेगा.” गजवा-ए-हिंद वाले बयान पर सीएम योगी ने कहा, “जो लोग सपना देख रहे हैं गजवा ए हिंद का, यह नया भारत है, दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला भारत है. यहां विकास सबका है, लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं. यह नया भारत संविधान के अनुरूप चलेगा शरियत के हिसाब से नहीं, गजवा ए हिंद का सपना कयामत तक नहीं पूरा होगा.”

आजम खान को जमानत नहीं, अजय मिश्रा टेनी के बेटे को जमानत क्यों? इस सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा, “अखिलेश यादव खुद नहीं चाहते हैं कि आजम खान बाहर आएं क्योंकि अखिलेश जी की कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी. आजम खान या अन्य लोगों के मामले न्यायालय से जुड़े हैं, इनका राज्य सरकार से कोई लेना-देना नहीं. जमानत देने का अधिकार न्यायालय का होता है, राज्य सरकार का नहीं. इसे राज्य सरकार से जोड़ना गलत है.”

‘अखिलेश कहते हैं कि योगी सरकार हमारे कामों का फीता काटती है’ इसपर सीएम योगी ने कहा,

ADVERTISEMENT

“आज जनता ने उन्हें इस लायक भी नहीं छोड़ा है. 70 सालों में यूपी के अंदर डेढ़ एक्सप्रेसवे बना था. हम 5 साल में 7 एक्सप्रेसवे पर काम कर रहे हैं. अखिलेश जी के शासनकाल में एक को भी आवास नहीं मिला, 18 हजार आवास सिर्फ सैंक्शन किए गए थे, मिला एक को भी नहीं. आज बीजेपी की सरकार ने पीएम मोदी के विजन को आगे बढ़ाते हुए 45 लाख से अधिक गरीबों को आवास दिया है.”

योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “डबल इंजन की सरकार है इसलिए UP में 15 करोड़ लोगों को राशन की भी डबल डोज दी जा रही है. अखिलेश यादव को संभवत: इन आंकड़ों की जानकारी नहीं होगी. बड़े बाप के पुत्र हैं. वो आराम से 12 घंटे सोते हैं और 6 घंटे अपनी मित्र मंडली के साथ व्यतीत करते हैं.”

‘मुस्लिमों को डराया जा रहा है’ इस सवाल पर सीएम योगी बोले, “5 साल में कोई दंगा हुआ? अगर हिंदुओं के पर्व और त्योहार शांति से मनाए गए तो मुस्लिमों के भी मनाए गए. हिंदू अगर शांति से हैं, तो मुस्लिम भी शांति से हैं, हिंदू अगर सुरक्षित हैं, तो मुस्लिम भी सुरक्षित हैं, लोकतंत्र में अगर कोई भी सरकार जनभावनाओं का निरादर करती है, जाति-मत-मजहब के आधार पर भेदभाव करती है तो यह लोकतंत्र का उपहास है.”

सीएम योगी ने कहा, “मैं कह सकता हूं कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार फिर से आएगी. 80 बनाम 20 पर चुनाव जा चुका है. एसपी, बीएसपी और कांग्रेस में हताशा और निराशा है. बीजेपी ने लक्ष्य दिया है कि फिर एक बार 300 पार. हम 300 पार की सीटों का लक्ष्य पूरा कर रहे हैं.”

यूपी चुनाव: प्रियंका का सीएम योगी पर पलटवार, कहा- ‘भाई के लिए अपनी जान भी दे दूंगी’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT