जब प्रियंका बोलीं- ‘योगी जी को ये मालूम है कि मैं 14 साल की उम्र से व्रत रखती थी?’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार, 8 दिसंबर को कहा कि उन्हें अपनी आस्था को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘प्रमाण पत्र’ की जरूरत नहीं है. प्रियंका ने एक सवाल के जवाब में यह बात कही.

दरअसल प्रियंका ने बुधवार को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर महिलाओं के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया. इस मौके पत्रकारों ने प्रियंका से कई सवाल भी पूछे.

प्रियंका से एक सवाल यह भी किया गया- ”योगी जी कह रहे हैं कि इस बार मंदिरों में जा रहे हैं विपक्ष के नेता, तिलक लगा रहे हैं और इस बार अगर हमारी सरकार बन गई तो ये सारे जो नेता हैं विपक्ष के, ये कारसेवा करते हुए नजर आएंगे मंदिरों के बाहर. इस पर आपका क्या कहना है? बीजेपी जो कह रही है कि कांग्रेस के शासन में मुस्लिम तुष्टीकरण हुआ, इस पर आप क्या मानती हैं?”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसके जवाब में प्रियंका ने कहा, ”योगी जी को क्या मालूम कि मैं कहां जाती हूं, कौन से मंदिर में जाती हूं और कब से जा रही हूं. उनको ये मालूम है कि मैं 14 साल की उम्र से व्रत रखती थी? उनको क्या मालूम, क्या वो सर्टिफिकेट देंगे, मुझे अपने धर्म का, या जो मेरी आस्था है उसका. मुझे उनके प्रमाण पत्र की कोई जरूरत नहीं है. जो मेरी आस्था है, वो मेरी आस्था है.”

महिलाओं के लिए घोषणा पत्र जारी करते वक्त प्रियंका ने कहा, ”राजनीति में महिलाओं की समुचित हिस्सेदारी समाज के स्वभाव, देश की राजनीति और शासन में बदलाव की कुंजी है. महिलाओं की इस राजनीतिक शक्ति से ही उत्तर प्रदेश का भविष्य बदलेगा.”

इसके अलावा उन्होंने कहा, ”संसद और विधानसभाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व आज 14 प्रतिशत से कम है. कांग्रेस ने इस निराशाजनक तस्वीर को बदलने का संकल्प लिया है. हम 40 फीसदी टिकट ​महिलाओं को देंगे.”

ADVERTISEMENT

UP चुनाव: महिलाओं के लिए कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी, शिक्षा-सुरक्षा समेत 6 बातों पर फोकस

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT