ओम प्रकाश राजभर का दावा- ‘BJP के लोग दे रहे धमकी- होश में रहो, छोड़ दो अखिलेश का साथ’
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लोग उनको धमकी दे रहे…
ADVERTISEMENT
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लोग उनको धमकी दे रहे हैं. आज तक के कार्यक्रम ‘पंयाचत वाराणसी’ में राजभर ने कहा, ”ये भारतीय जनता पार्टी के लोग जब मोबाइल से थक गए, तब इंटरनेट से धमकी आ रही है कि होश में रहो, छोड़ दो अखिलेश का साथ.”
इसके बाद जब राजभर से फिर से पूछा गया कि आपको धमकी दी रही है, तो उन्होंने कहा, ”बिल्कुल दी जा रही है और भारतीय जनता पार्टी के लोग धमकी दे रहे हैं.” जब पूछा गया कि कौन से नेता ने धमकी दी, तो राजभर ने कहा, ”मैं आपको मोबाइल नंबर दे दूंगा.” हालांकि राजभर ने किसी का नाम नहीं बताया.
इसके अलावा एसबीएसपी चीफ ने कहा,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
”मैं संविधान के दायरे में किसी से मिलने गया तो मेरी गाड़ी किस आधार पर चेक की? ऐसे चेक कर रहे थे कि जैसे मैं कोई माफिया हूं, क्या मैं अफीम सप्लाई करता हूं? ये धमकी देते हैं, दिलवाते हैं.”
ओम प्रकाश राजभर
राजभर ने यह भी दावा किया, ”आज की तारीख में एक भी व्यक्ति मुख्यमंत्री के साथ नहीं है. दो दर्जन मंत्री ओम प्रकाश के संपर्क में हैं, 150 विधायक संपर्क में हैं.”
ADVERTISEMENT
यह दावा करते हुए उन्होंने कहा, ”आचार संहिता की घोषणा होगी, दूसरे दिन हम आपको फोन करके बताएंगे कि देखिए क्या होने जा रहा है, ओम प्रकाश राजभर और अखिलेश बैठकर ज्वॉइन कराएंगे. बीजेपी के लोग जान गए हैं कि अब हमको जीतना नहीं है.”
जब एसबीएसपी चीफ से पूछा गया कि उनके नए सहयोगी और समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव अगर मुख्यमंत्री बन गए तो राजभर को क्या हासिल होगा, तो उन्होंने कहा, ”हम जातिवार जनगणना करा लेंगे.”
निषाद आरक्षण को लेकर यूपी सरकार की ओर से केंद्र से मार्गदर्शन मांगे जाने वाली चिट्ठी पर राजभर ने कहा, ”10 फीसदी आरक्षण गरीब सवर्ण को 72 घंटे में मोदी जी दे सकते हैं और निषाद समाज के लाखों लोगों को जुटाया गया रमाबाई मैदान में, यह कहकर जुटाया गया कि आरक्षण की घोषणा होगी, अनुसूचित जाति में जाने की घोषणा होगी लेकिन हुआ क्या? वहां अमित शाह आए और उन्होंने लोरी सुना दी. चिट्ठी लिखने से नहीं होगा. विधानसभा में पास कराओ, विधान परिषद, लोकसभा, राज्यसभा…चिट्ठी लिखने से नहीं होगा.”
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, ”जो हिस्सेदारी की बात करेगा, हक की बात करेगा, वो समाज का असली हितैषी हो सकता है. जो जूता पॉलिश करेगा, जी हजूरी करेगा, वो समाज का कभी भला नहीं कर सकता है.”
निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद को लेकर उन्होंने कहा, ”मैं संजय निषाद से आज भी कह रहा हूं, हम वहां से धोखा खाकर चले आए हैं, अभी इन्होंने धोखा खाना शुरू कर दिया है. संजय निषाद को बीजेपी पर भरोसा है तो अमित शाह और योगी आदित्यनाथ से कहें कि जिस तरह 72 घंटे में गरीब सवर्णों को आरक्षण दिया गया, उसी तरह 72 घंटे में निषाद, केवट, मल्लाह… 17 जातियों को आरक्षण दें, तब मैं मानूंगा. ये चिट्ठी लिख रहे हैं, क्यों? आचार संहिता लगने वाली है.”
कार्यक्रम में राजभर ने कहा, ”आप मेरे साथ बनारस के किसी गांव में चलिए. इन्होंने शौचालय बनाए हैं, मोदी जी ने गांव गोद लिया है, मैं परसों था उसी गांव में, शौचालय का हाल यह है कि कहीं दरवाजा दरवाजा नहीं है, कहीं छत नहीं है. या तो उसमें बकरी बैठती हैं या कुत्ते बैठते हैं. इनके 90 फीसदी शौचालय बेकार हैं.”
SP के ही नहीं, मेरा और मेरी पार्टी के बड़े नेताओं के भी फोन टैप हो रहे: ओम प्रकाश राजभर
ADVERTISEMENT