बुआ-भतीजे मिलकर BJP का विजय रथ नहीं रोक पाए तो क्या अब कोई रोक सकता है?: केशव प्रसाद मौर्य

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष को जमकर निशाने पर ले रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने 10 दिसंबर को गाजीपुर में भी विपक्षी दलों पर हमला बोला.

मौर्य ने कहा, ”ये एसपी, बीएसपी, कांग्रेस, लोक दल, परलोक दल कई दल हैं… ये सारे विरोधी मिल जाएं तो भी मैं एक नारा लगाता हूं कि 100 में से 60 फीसदी वोट हमारा है, बाकी 40 फीसदी में बंटवारा है और बंटवारे में भी हमारा है.”

इसके अलावा उन्होंने कहा, ”देश के अंदर बड़ी साजिश रचाई गई है कि उत्तर प्रदेश में अगर भारतीय जनता पार्टी को रोक लेंगे तो दिल्ली में मोदी जी को रोक लेंगे. यही सपना ये 2019 में देख रहे थे कि अब तो बुआ-भतीजे एक हो गए हैं. जब बुआ-भतीजे मिलकर भारतीय जनता पार्टी के विजय रथ को नहीं रोक पाए तो क्या अब कोई रोक सकता है?”

‘बुआ-भतीजे’ को लेकर मौर्य का यह बयान बीएसपी चीफ मायावती और एसपी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाने के तौर पर देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अपने संबोधन में मौर्य ने कहा कि किसी ‘वोट कटवा’ राजनीति के चक्कर में मत पड़िएगा, कई ऐसे आएंगे, कोई जाति दिखाएगा, कोई सपने दिखाएगा, वो मजबूत हो नहीं सकता.

उन्होंने कहा, ”गरीब को कमजोर करने के लिए, बीजेपी को कमजोर करने के लिए किसी विशेष राजनीतिक दल के इशारे पर वोट कटवा पार्टी के रूप में बहुत सारे लोग घूम रहे हैं, उन सबसे सर्तक और सावधान रहकर आप 2022 में भी कमल खिलाने का काम कीजिए. हम भेदभाव करने वाले लोग नहीं हैं कि गाजियाबाद का विकास हो और गाजीपुर का न हो.”

ADVERTISEMENT

इसके अलावा मौर्य ने कहा, ”हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि गुंडागर्दी करने वालों, अपराधियों, माफियाओं का अगले चुनाव तक अता-पता नहीं चलेगा. बहुत गुंडागर्दी हो चुकी, बहुत माफियागिरी हो चुकी. अब अपराध करने वाला या तो जेल में रहेगा या उत्तर प्रदेश के बाहर रहेगा.”

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार का मतलब सुशासन और विकास है, गरीब, किसान, माता-बहनों की प्राथमिकता है. मौर्य ने कहा, ”हम उत्तर प्रदेश का उत्थान करना चाहते हैं, जबकि ये सारे विरोधी मिलकर उत्तर प्रदेश को बर्बाद करना चाहते हैं.”

यूपी में जिस गठबंधन को माना जा रहा था बीजेपी के लिए कठिन चुनौती, वो नाकाम कैसे हो गया?

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT