UP चुनाव: BSP का टिकट पाने के लिए होंगे नेताओं के 4 राउंड के इंटरव्यू, ये है प्लान
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के लिए चार चरण में इंटरव्यू की योजना बनाई…
ADVERTISEMENT
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के लिए चार चरण में इंटरव्यू की योजना बनाई है. चारों चरण पास होने के बाद उम्मीदवारों को बीएसपी का टिकट दे दिया जाएगा.
बीएसपी में जिन नेताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया है, अब उनका इंटरव्यू सेशन चालू किया जाएगा, जिसको मायावती खुद लेंगी.
बीएसपी के प्रवक्ता और कोऑर्डिनेटर मोहम्मद फैजान के मुताबिक ,पहले चरण में इस चीजों पर बात होगी कि उम्मीदवारों की अपने क्षेत्र में कैसी इमेज है और उनका पॉलिटिकल करियर कितना लंबा है, बीएसपी के लिए उन्होंने कितना काम किया है, कांशीराम पर उनके क्या विचार हैं.
दूसरे चरण के साक्षात्कार में, इस पर बात होगी कि संबंधित विधानसभा क्षेत्र में जनता का मूड क्या है और उसकी प्रमुख मांगें क्या हैं, आखिर कितना प्रतिशत वोट ऐसा है जो बीएसपी को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
फैजान के मुताबिक ,तीसरे चरण में इंटरव्यू के दौरान, यह बात होगी कि जिस क्षेत्र से नेता ने आवेदन किया है उस क्षेत्र में अन्य दलों की क्या रिपोर्ट है, खासतौर से समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी को लेकर जनता का क्या रुख है.
बीएसपी चीफ मायावती आखिरी और चौथे चरण में उम्मीदवारों से साक्षात्कार में यह जानेंगी कि टिकट मांगने वाले नेता ने कितनी तैयारी क्षेत्र में की है और बीएसपी को क्यों उसी को अपना उम्मीदवार बनाना चाहिए.
सभी सवालों के संतोषजनक जवाब मिलने के बाद नेताओं को बीएसपी की ओर से विधानसभा के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
सिंघु बॉर्डर हत्याकांड, छत्तीसगढ़ हिंसा पर बोलीं मायावती, लखीमपुर खीरी जैसी मदद की जाए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT