आज शाहजहांपुर में CM योगी की जनसभा, 101 योजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की घड़ी नजदीक है. ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां सत्ता पाने की भरपूर कोशिश कर रही…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की घड़ी नजदीक है. ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां सत्ता पाने की भरपूर कोशिश कर रही हैं. बीजेपी को उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापस लाने का जिम्मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद उठा लिया है. इसी क्रम में सीएम योगी आज यानी 9 नवंबर को शाहजहांपुर पहुंचेंगे.
दरअसल, सीएम योगी 9 नवंबर को शाहजहांपुर में दो जनसभाओं समेत 3 कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम जलालाबाद तहसील के काकोरी शहीद इंटर कॉलेज में एक जनसभा करेंगे. इसके अलावा शहर के खिरनी बाग रामलीला मैदान में भी एक जनसभा करेंगे. साथ ही वह शाहजहांपुर जिले से दो बार सांसद रहे विशन चंद्र सेठ की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे. शाहजहांपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 101 योजनाओं और परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर बड़ी भी सौगात देंगे.
जिले में मुख्यमंत्री योगी के सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने का जिम्मा प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, जितिन प्रसाद और कपिल देव अग्रवाल के हाथों में है. साथ ही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आसपास के जिलों से भारी पुलिस बल मंगाया गया है. मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी. वहीं पुलिस ने कार्यक्रम को लेकर होटल, ढाबे, बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर चेकिंग भी की है.
UP चुनाव पर निशाना, नवंबर-दिसंबर में सौगात देने की तैयारी, जानें क्या है CM योगी का प्लान
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT