यूपी में कांग्रेस-सपा की डील अभी फाइनल नहीं? अजय राय ने अब अखिलेश पर लगाया ये बड़ा आरोप
कांग्रेस, समाजवादी पार्टी द्वारा जारी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट से खुश नजर नहीं आ रही है. इसी बीच सपा की तरफ से प्रत्याशियों की जारी लिस्ट पर यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बने इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन से नाता तोड़ तगड़ा झटका दिया है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट समझौते पर बात बनती नहीं दिख रही है. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी द्वारा जारी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट से खुश नजर नहीं आ रही है. इसी बीच सपा की तरफ से प्रत्याशियों की जारी लिस्ट पर यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा बयान दिया है.
यूपी में 80 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस!
यूपी तक से बता करते हुए यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि, 'लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने एकतरफा फैसला लिया है. कांग्रेस उत्तर प्रदेश के 80 सीटों पर चुनाव लड़ने को भी देख रही है.' कांग्रेस नेता ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि, 'हम 80 सीटों पर तैयारी और समन्वय कर रहे हैं, जहां हमारे संयोजक मौजूद हैं. हम इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि इंडिया गठबंधन को कैसे मजबूत किया जाए. यूपी में जहां हमारे संजोयक हैं वहां हम 80 सीटों के लिए तैयारी कर रहे हैं.'
कांग्रेस ने की है ये मांग
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बुधवार को दिल्ली में मिटिंग हुई. कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के घर समाजवादी पार्टी के टीम के लोगों से ये मिटिंग हुई. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में कांग्रेस पार्टी ने यूपी मे अपने कई बड़े नेताओं के लिए सपा से सीट मांगी है. पूर्वांचल की आधा दर्जन सीटों पर अपने बड़े नेताओं के नाम देकर सपा से कांग्रेस पार्टी ने और सीटों की मांग की है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि सपा ने यूपी की 16 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. अखिलेश यादव ने जिन 16 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं, उनमें से कुछ ऐसी भी सीटें हैं जहां कांग्रेस और सपा के बीच पेंच फंसती दिख रही है.
ADVERTISEMENT