कुछ लोग अक्ल से पैदल हो गए, उनकी सोच को बताने की जरूरत है कि कब शिलान्यास हुआ: CM योगी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 नवंबर को गौतमबुद्ध नगर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास से पहले तैयारियों का जायजा लिया.

इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “उत्तर प्रदेश में कुछ लोग अक्ल से पैदल हो गए हैं, जो हर योजना के लोकार्पण के समय यही बोलते हैं कि यह तो हमने भी सोचा था, इसे करने के लिए. मुझे लगता है कि उनकी सोच को बताने की आवश्यकता है कि कब शिलान्यास हुआ है, कब कार्य हुए और कार्य के प्रोग्रेस क्या है.”

माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सीएम योगी ने इस बयान के जरिए हमला किया है.

गौरतलब है कि एसपी चीफ अखिलेश यादव लगातार यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार को ‘शिलान्यास का शिलान्यास’ करने वाली सरकार बता रहे हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को एसपी सरकार की देन बताया. उस दौरान एसपी और सत्ताधारी बीजेपी के बीच भारी सियासी खींचतान देखने को मिली.

सीएम योगी ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को लेकर और क्या बताया

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीएम योगी ने बताया, “नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के साथ इसमें लगभग 34,000-35,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 1 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. ये एयरपोर्ट 2024 में कार्यात्मक हो जाएगा. यूपी का ये 5वां अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा.”

योगी आदित्यनाथ ने बताया, “ये भारत का पहला ऐसा एयरपोर्ट होगा जो प्रदूषण से मुक्त होगा. ये एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. साथ ही इसके नजदीक फिल्म सिटी के निर्माण की कार्रवाई भी हम लोग करने जा रहे हैं. उसकी कार्रवाई भी अंतिम चरणों में चल रही है.”

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला रखेंगे.

ADVERTISEMENT

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास से पहले सिद्धार्थनाथ ने अखिलेश को कहा ‘क्रेडिट चोर’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT